
जयपुर/सिंवारमोड़ । बिंदायका के नारायण एनक्लेव कॉलोनी में बुधवार रात करीब एक बजे एक फौजी ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बिंदायका पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक जब्त कर ली। पुलिस ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश के भिंड हाल नारायण एनक्लेव निवासी हीरा सिंह भदौरिया (41) की हत्या हुई है।
मृतक के बड़े भाई आरोपी धीर सिंह को हिरासत में ले लिया है। दोनों भाई वर्तमान में नारायण एनक्लेव में आस-पास के मकान में रह रहे थे। दोनों भाइयों में कई वर्षों से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। आरोपी धीरसिंह सेना में है और उसकी ड्यूटी पठानकोट में है। 20 दिन पहले ही वह अवकाश लेकर घर आया था। वहीं, हीरासिंह की सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर कैंटीन है और वह बुधवार रात को सवाईमाधोपुर से लौटा और घर के बाहर कार के पास खड़ा था।
इसी दौरान कार का सायरन बजने पर धीरसिंह अपनी बंदूक लेकर छत पर पहुंचा और छोटे भाई को गोली मार दी। परिजन हीरा सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हीरासिंह के साले ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस का खोल और कार जब्त की है।
मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल:
घर में वह अकेला कमाने वाला था। कैंटिन में ठेकेदारी का काम कर पत्नी व तीन बच्चों का पेट पाल रहा था। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुला हाल हो गया है।
Published on:
28 Jul 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
