29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2024 : राजस्थान का हर जिला बनेगा एक्सपोर्ट हब, जानिए बजट में उद्योग के लिए क्या-क्या मिला?

बजट में आर्थिक उन्नति-सामाजिक उत्थान पर फोकस किया। औद्योगिक विकास के लिए आठ पार्क और नौ नए औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे।

2 min read
Google source verification
Industrial Area

Rajasthan Budget 2024 : जयपुर। राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत सुविधा मिले, इसके लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। हर व्यक्ति को पानी मिले, पहुंच मार्ग पक्का हो, इसके लिए बजट भी खूब दिया गया है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। राज्य के बड़े शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने और हर गांव तक बस पहुंचे, इसके लिए बसों की खरीद होगी। पर्यावरण के लिहाज से इलेक्ट्रिक बसों की सरकार खरीद करेगी।

प्रदेश का हर जिला एक्सपोर्ट हब बनेगा। 6 नई पॉलिसी में बड़े कं​पनियों के आने का भरोसा हैं। बजट में आर्थिक उन्नति-सामाजिक उत्थान पर फोकस किया। औद्योगिक विकास के लिए आठ पार्क और नौ नए औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगे। नए प्रोडक्ट के लिए बालोतरा में राजस्थान का पहला पेट्रो जोन बनेगा। इन्वेस्टर समिट के साथ नॉन- रेजिडेंट राजस्थानी कॉनक्लेव का आयोजन होगा। माटी कला सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा।

डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब की होगी स्थापना

प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब की स्थापना होगी। 200 करोड़ की लागत से जयपुर में अमृत ग्लोबल टेकोलॉजी एंड एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना होगी। 175 करोड़ रुपए से विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। इसके अलावा 200 करोड़ से जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल शुरू कर स्थानीय उत्पादों के लिए प्रदर्शन व कार्यशाला होगी।

औद्योगिक हब की तरफ बढ़ेगा प्रदेश

व्यापार में स्थिरता-सुलभता के लिए नई औद्योगिक, एक्सपोर्ट प्रमोशन, गारमेंट एंड अपरेल, डेटा सेंटर पॉलिसी लाएंगे। थीम बेस्ड इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हो सकेगी। बिना रुकावट माल परिवहन हो सकेगा। रिसर्च डवलपमेंट और ग्रीन टेक्नोलोजी को बढ़ावा देने की नई राह खुलेगी। नई एमएसएमई पॉलिसी में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, एमएसएमई के 50 क्लस्टर बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बिछेगा सड़कों का जाल, 60 हजार करोड़ की लागत से इन शहरों में बनेंगी नई सड़कें

आठ इंडस्ट्रियल पार्क खुलेंगे

भीलवाड़ा में टैक्सटाइल पार्क, बीकानेर में सेरेमिक पार्क, कंकाणी में सोलर पैनल मैन्युफेक्चरिंग पार्क बनेगा। बांदीकुई में इंडस्ट्रियल एवं लॉजेस्टिक हब, किशनगढ़ में टाइल्स मैन्यूफेक्चरिंग पार्क, बांसवाडा में बायोमास पैलेट एवं कैमिकल मैन्युफेक्चरिंग पार्क के लिए काम शुरू होगा। प्रदेश में वेस्ट रिसाइक्लिंग पार्क का दायरा बढ़ेगा, दो और स्थापित किए जाएंगे।

हर जिला बनेगा एक्सपोर्ट हब

नीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए हर जिले को एक्सपोर्ट हब बनाएंगे, वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट पॉलिसी लागू होगी। बाड़मेर, उदयपुर, पाली, बूंदी में श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। कठूमर, माण्डल, जहाजपुर, कामां, भिण्डर में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे। वेस्टर्न डेडिकेटेड फेट कॉरिडॉर के 12 रेलवे स्टेशन को टू लेन सड़क से जोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : Good News : राजस्थान में खुलेंगे 50 नए स्कूल और 20 ITI, स्कूली बच्चों को मिलेगा फ्री टैबलेट और इंटरनेट