
bundi rape news
जयपुर
Bundi 5 Year Girl Case: बूंदी जिले से बड़ी खबर है। पांच साल की बच्ची से एक आरोपी ने नशे मंे रेप करने की कोशिश की। बच्ची रोती बिलखती हालत में घर पहुंची तो उसे ऐसी हालत में देखकर हंगामा मच गया। बाद में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बिना समय गंवाए आरोपी को धर लिया। बाद मंे जब मौहल्ले और परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली तो थाने के बाहर भीड़ जमा होने लगी। भीड़ बढ़ती देख अलग से जाब्ता मंगाया गया। देर रात करीब एक बजे तक परिवार और मौहल्ले के लोग थाना घेरे रहे और आरोपी को जनता को सौंपने की मांग करते रहे।
इस बीच में आरोपी को थाने की हवालात से बाहर खींचने की भी कोशिश की गई। बाद में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और हालात काबू करने की कोशिश की। मामला इंद्रगढ़ थाना इलाके का है। आरोपी का नाम मोबिन है और वह करीब 22 साल का है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की बच्ची करीब रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी चुपचाप उसे उठाकर सुनसान इलाके में ले गया। वहां ले जाकर उसने बच्ची को निर्वस्त्र कर दिया। बाद में बच्ची के दादा उसे तलाश करने निकले तो बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।
बच्ची को देखा तो दादा के रौंगटे खड़े हो गए। आरोपी उसके साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा था और उसका मुंह दबा रखा था। दादा ने तुरंत आरोपी को दबोचा, भीड़ जमा हो गई। तुरंत पुलिस बुलाई गई और पुलिस ने आरोपी को धर लिया। लेकिन बाद में जब और लोगों को पता चला तो थाने के बाहर हंगामा हो गया। अब आज पुलिस आरोपी मोबिन को कोर्ट में पेश करेगी। इसके लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। लोगों की मांग है कि आरोपी को उन्हें सौंप दिया जाए, वे लो खुद उसका इंसाफ करेंगे। डीसपी समेत अन्य अफसर परिवार को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
06 Jun 2023 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
