7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिजनेस मार्केटिंग के लिए जरूरी टिप्स

बिजनेस को मार्केट में स्थापित करने के लिए मार्केटिंग की सही रणनीति बनाना आवश्यक है

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Dec 20, 2019

बिजनेस मार्केटिंग के लिए जरूरी टिप्स

बिजनेस मार्केटिंग के लिए जरूरी टिप्स

मार्केटिंग बिजनेस का बहुत ही महत्त्वपूर्ण पार्ट होता है। यदि मार्केटिंग अच्छी है तो बिजनेस को आगे बढ़ाना आसान होगा। मार्केटिंग की अहमियत को समझते हुए उसकी एक सही रणनीति बनाना आवश्यक है, जिसमें कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, प्रभावी मार्केटिंग आदि बहुत से तरीके हैं। बिजनेस को सफल बनाने के लिए यह आपको तय करना है किस तरीके से मार्केटिंग करनी है। साथ ही फाइनेंशियल सोर्स पर भी ध्यान देना है यानी अपने बजट के अनुसार ही मार्केटिंग का प्लान तैयार करें। अपने स्टार्टअप में मार्केटिंग का सही निर्णय लेने के लिए आप मेंटर की सलाह भी ले सकते हैं। कुछ उपयोगी टिप्स...

सबसे पहले अपनी वैल्यू बनाएं
कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए मार्केट में अपनी वैल्यू सेट करनी होगी। मार्केट में बिजनेस की वैल्यू बनाने के लिए आपको सुव्यवस्थित होना होगा। कस्टमर्स के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। कस्टमर्स को सही समय पर सेवा देना भी बिजनेस भी वैल्यू बढ़ाएगा।

ईमेल मार्केटिंग
आज के समय में ईमेल मार्केटिंग भी अहम है। इसके लिए आपको अलग तरह की रणनीति सेट करने की आवश्यक है। यदि आप ईमेल मार्केटिंग को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो यह बिजनेस के लिए नुकसानदायक हो सकता है। ईमेल मार्केटिंग में आपको उसके बेसिक का ध्यान रखना होगा यानी आपका मैसेज ऐसा होना चाहिए, जिसे कस्टमर पढऩे में उत्सुकता दिखाएं। अपने टारगेट गु्रप की एक लिस्ट तैयार करें, उन्हें समय-समय में ईमेल भेजें।

सोशल मीडिया का उपयोग
मार्केटिंग में सोशल मीडिया के लिए अलग से रणनीति बनाने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया आपके बिजनेस को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ा सकती है। यहां आपको नए कस्टमर्स और ऑडियंस मिलेंगे। आपको ट्विटर और फेसबुक के लिए अलग-अलग रणनीति सेट करनी होगी। फेसबुक एड से कस्टमर्स को टारगेट करना आसान है। ब्लॉगिंग भी सोशल मीडिया मार्केटिंग में अहम होता है। इसलिए सोशल मीडिया के हर विकल्प पर ध्यान दें।

आकर्षक हो डिजाइन
ग्राफिक डिजाइन, ब्रांडिंग और वेब डिजाइन, सभी बिजनेस को नई पहचान देने का काम करते हैं। इसलिए आपको यह सोचना है कि बिजनेस की सफलता के लिए आप किस तरह से उनका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। बिजनेस कार्ड भी ऐसा होना चाहिए, जो बिजनेस के संक्षिप्त में मैसेज देता हो। वेबसाइट और ब्रांडिंग भी कस्टमर्स को बिजनेस की आकर्षित करने वाली होनी चाहिए। इस तरह सभी क्षेत्रों पर ध्यान देकर आप मार्केटिंग को प्रभावी बना सकते हैं।

अपने बेस्ट कस्टमर्स को सर्च करें
मार्केटिंग की प्लानिंग कस्टमर्स के अनुसार ही होनी चाहिए। इसलिए मार्केटिंग के जिस टूल का आप इस्तेमाल कर रहे हो, उससे संबंधित कस्टमर्स पर रिसर्च करना आवश्यक है। एक प्लानिंग डॉक्यूमेंट तैयार करें, जिसमें उन ऑडियंस पर फोकस करें, जो आपके बिजनेस को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हो। यह प्लानिंग डॉक्यूमेंट आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग प्लान को स्ट्रॉन्ग बनाने का काम करेगा। अपने प्लानिंग डॉक्यूमेंट में यह भी ध्यान दें कि आपके कॉम्पिटिटर कौन-कौनसे हैं।