14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टक्कर के बाद बोनट पर गिरी, चालक ने एक KM तक दौड़ाई कार, महिला की मौत

दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने अस्पताल से दवा लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे सास ससुर सहित दामाद को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक महिला को करीब एक किमी दूर तक घसीटता ले गया।

2 min read
Google source verification
accident_in_raysar_jaipur.jpg

रायसर (जयपुर)। क्षेत्र से गुजर रहे दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने अस्पताल से दवा लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे सास ससुर सहित दामाद को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक महिला को करीब एक किमी दूर तक घसीटता ले गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और ससुर, दामाद गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची रायसर थाना पुलिस व हाईवे पुलिस ने घायलों को चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल पहुंचाया। वहीं महिला के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंधी पहुंचाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मृतका के परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस ने कार चालक को पकड़कर डिटेन कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार व्यक्ति मुरैना मध्य प्रदेश निवासी खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें : दो मुर्गों के शवों को लेकर थाने पहुंची महिला, बोली-पड़ोसन ने दिया जहर, हत्या की करो FIR

पुलिस के अनुसार महंगी ग्राम पंचायत के बामनवाटी गांव निवासी फूलचंद बुनकर (65) पत्नी सेडी देवी बुनकर (55) अपने दामाद तेजराम बुनकर (32) निवासी दंताला मीणा के साथ अस्पताल से दवा लेकर दौसा मनोहरपुर हाईवे से अपने घर लौट रहे थे। हाईवे पर रायसर के समीप चौकी बड़ा हनुमान मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

हादसे में ससुर दामाद सड़क किनारे गिर गए और सास सेडी देवी बुनकर उछलकर कार के बोनट पर जा गिरी। इसके बाद कार चालक करीब एक किमी दूरी तक ले जाकर हाईवे पर पटककर कार सहित फरार हो गया। सेडी देवी बुनकर की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : मातम में बदली बेटे के जन्म की खुशियां, एक साथ उठी तीन अर्थियां, हर आंख में आंसू

पुलिस ने घायलों को चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवा दिया। जहां उनका उपचार जारी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल व मौके से फरार हुई कार को रायसर थाना पुलिस ने करीब 40 किलोमीटर पीछा कर अलवर जिले के प्रतापगढ़ से पकड़ कर थाना परिसर लाकर खड़ा कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग