6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूडीएच प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना, संयुक्त सचिव सहित चार पर केस दर्ज

एसीबी ने नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच) के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना व संयुक्त सचिव मनीष गोयल सहित चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। उदयपुर एसीबी ने बुधवार को जयपुर एसीबी मुख्यालय थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है, जिसमें कुंजीलाल मीना, मनीष गोयल, यूडीएच के अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोकेश जैन को नामजद किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 11, 2023

photo1683798235.jpeg

जयपुर. एसीबी ने नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (यूडीएच) के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना व संयुक्त सचिव मनीष गोयल सहित चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। उदयपुर एसीबी ने बुधवार को जयपुर एसीबी मुख्यालय थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है, जिसमें कुंजीलाल मीना, मनीष गोयल, यूडीएच के अनुभाग अधिकारी हरिमोहन और दलाल लोकेश जैन को नामजद किया है।

जबकि अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, कुंजीलाल मीना व मनीष गोयल किसी से विशेष बात करनी होती तो वाट्सऐप कॉल करते थे। बताया जाता है कि दलाल के मोबाइल में वाट्सऐप कॉल में दोनों अधिकारियों का नंबर भी मिला है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी, फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर तैयार करवाकर ठगे 22 लाख


ऐसे चला रिश्वत का खेल
गौरतलब है कि यूडीएच में रिश्वत का खेल उजागर होने के बाद से ही अधिकारी खुद को बचाने की जुगत में लगे हैं। परिवादी की भू-रूपांतरण की फाइल ठंडे बस्ते में पड़ी थी और परिवादी यूडीएच के आला अधिकारियों के यहां कई चक्कर लगा चुका था, लेकिन उसकी फाइल पर सुनवाई नहीं हुई। परिवादी देवीलाल चौधरी की दलाल लोकेश जैन से मुलाकात हुई। दलाल ने 25 लाख रुपए में परिवादी का काम करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन रकम अधिक होने पर परिवादी पहले तैयार नहीं हुआ। इस दौरान परिवादी ने एसीबी में शिकायत की और इसके बाद दलाल ने 2 मई को 12 लाख रुपए में परिवादी को एनओसी दिलाने का सौदा तय किया। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, दलाल से जैसे ही रिश्वत के 12 लाख रुपए का सौदा तय हुआ।

तभी उसकी फाइल जयपुर में आला अधिकारियों के यहां से दौड़ने लगी और 5 मई को यूडीएच के आला अधिकारियों ने एनओसी जारी करने की स्वीकृति दे दी। इससे आला अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।

यह भी पढ़ें : दोस्त ने ही दिया दोस्त को धोखा, ऐसे लगाया करीब एक करोड़ का चूना