29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: रक्षा बंधन से पहले सरकार का तोहफा, गैस सिलेंडर हुआ 200 रुपए सस्ता

Centre Announces LPG Subsidy For Ujjwala Beneficiaries : कई साल पहले रसोई गैस पर सब्सिडी चुपचाप वापस लेने के बाद, सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
Centre Announces LPG Subsidy For Ujjwala Beneficiaries

Centre Announces LPG Subsidy For Ujjwala Beneficiaries

Centre Announces LPG Subsidy For Ujjwala Beneficiaries : कई साल पहले रसोई गैस पर सब्सिडी चुपचाप वापस लेने के बाद, सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती करने का फैसला किया है। रक्षा बंधन से पहले आम उपभोक्ताओं को तोहफा देते हुए जहां प्रति सिलेंडर कीमत में 200 रुपए कटौती की घोषणा की गई है, जबकि उज्जवला योजना के उपभोक्ताओं प्रति सिलेंडर 400 रुपए सस्ता मिलेगा। केंद्र सरकार इस फैसले से राजस्थान के सवा करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रत्येक 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 400 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, 75 लाख महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन मिलेगा। केंद्र सरकार ने कहा कि विभिन्न भूराजनीतिक कारणों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेज वृद्धि हुई है और पीएमयूवाई लाभार्थियों को उच्च एलपीजी कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है। इसमें कहा गया है, "पीएमयूवाई उपभोक्ताओं को लक्षित समर्थन उन्हें एलपीजी का उपयोग जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की चुनावी गर्माहट के बीच एक बार फिर एक्शन मोड में ED, जानें इस बार कहां मारी है Raid?

पीएमयूवाई (PMUY) उपभोक्ताओं के बीच निरंतर एलपीजी अपनाने और उपयोग को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है ताकि वे पूरी तरह से स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन पर स्विच कर सकें।" इसमें कहा गया है कि पीएमयूवाई उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 फीसदी बढ़कर 2021-22 में 3.68 हो गई है।

केंद्र ने इस महीने गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में. बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपए है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी इस महीने 350.50 से 2,119.50 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी बढ़ोतरी देखी गई।