जयपुर

छांगुर बाबा के पीड़ित जयपुर में भी… लव जिहाद में पीयूष बना मोहम्मद अली, अब आना चाहता है घर

उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा की धर्मांतरण गैंग के लव जिहाद के चंगुल में फंसकर जयपुर का हसनपुरा निवासी, आगरा पुलिस ने पकड़ा तो बोला: घर वापस जाना चाहता हूं

less than 1 minute read

जयपुर। उत्तर प्रदेश में छांगुर बाबा की धर्मांतरण गैंग के लव जिहाद के चंगुल में फंसकर जयपुर का हसनपुरा निवासी पीयूष पंवार मोहम्मद अली बना था। छांगुर गैंग से सुरक्षित मुक्त करवाई गई आगरा की दो सगी बहनों कई चौंकाने वाली जानकारी दी। पुलिस की गिरफ्त में आए जयपुर निवासी मोहम्मद अली उर्फ पीयूष पंवार भी घर लौटना चाहता है।

ये भी पढ़ें

पति-पत्नी में झगड़ा… गुस्साए पिता ने 18 महीने के बेटे को बोरवेल में डाला, आरोपी हिरासत में

सना ने सुन्नत तक करवा दिया

सुरक्षा एजेन्सियों को पीयूष ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई के दौरान सना नाम की युवती से मुलाकात हुई। युवती ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और सुन्नत तक करवा दिया। कई माह मस्जिदों में ठहरा और जमात में गया। पांच वक्त की नमाज पढऩे लगा। बाद में सना ने कहा कि वह असली मुस्लिम से निकाह करेगी। बाद में दूसरी मुस्लिम लडक़ी ने उससे निकाह कर लिया।

मां ने कहा: हिन्दू बनकर आना

पीयूष ने बताया जब मैं एक बार मां से मिला तो उसने कहा हिंदू बनकर घर आना। लेकिन मेरी पत्नी इसके लिए तैयार नहीं हुई। बाद में मोटी कमाई के झांसे में आकर रिवर्ट ग्रुप से जुड़ गया। रिवर्ट ग्रुप के लिए दस्तावेज तैयार कराने का काम करने लगा।

पैसों के लालच में धर्मांतरण गिरोह से जुड़ रहे लोग

पुलिस पूछताछ में मोहम्मद अली उर्फ पीयूष ने बताया कि धर्मांतरण करवाने के बाद और विश्वास होने पर रिवर्ट ग्रुप कोई न कोई जिम्मेदारी देता है। इसके लिए फंडिंग की जाती है। अधिकांश लोग पैसों के लालच में रिवर्ट ग्रुप से जुड़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें

मोतीडूंगरी गणेशजी के द्वार एआइ… जयपुर का पहला मंदिर, टेक्नोलॉजी से होगी पूरी व्यवस्था, जानें खासियत

Published on:
24 Jul 2025 07:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर