1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री गहलोत, मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यो की बुलाई बैठक

गुरूवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जुटेंगे प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, जननी सुरक्षा योजना, चिरंजीवी योजना, निःशुल्क दवा योजना और निःशुल्क जांच योजना का भी लेंगे फीडबैक

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। अगले साल की शुरुआत में पेश होने वाले गहलोत सरकार के 5 वें और अंतिम बजट की तैयारियांइन दिनों तेज है। एक ओर जहां विभागवार संवाद बैठकों के जरिए बजट के लिए सुझाव लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अब खुद अपने स्तर पर पूर्व में की गई बजट घोषणाओं और सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपने आवास पर चिकित्सा सेवाओं और योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक बुलाई है। सुबह 11बजे से होने वाली इस बैठक में एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को आमंत्रित किया है। बैठक में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे।


इससे पहले बुधवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हमारा स्पष्ट मत है कि सिर्फ मेडिकल कॉलेज खोलना पर्याप्त नहीं है, इन मेडिकल कॉलेजों में आमजन के लिए गुणवत्ता पूर्ण इलाज, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा औक सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना सुनिश्चित होना भी आवश्यक है।

बजट के लिए भी लेंगे सुझाव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ होने वाली बैठक में चिकित्सा सेवाओं को लेकर बजट में शामिल करने के लिए उनके सुझाव भी लेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व में संचालित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

आधा दर्जन योजनाओं का भी लेंगे फीडबैक
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की ओर से संचालित आधा दर्जन मेडिकल योजनाओंके क्रियान्वयन और उनका फीडबैक भी लेंगे। सीएम गहलोत प्रदेश में संचालित निःशुल्क जांच योजना, निःशुल्क दवा योजना, चिरंजीवी योजना, जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करने के साथ उनका फीडबैक भी लेंगे कि जनता को इन योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है। इसके अलावा आगामी बजट में चिकित्सा सुविधाओं से जुड़ी और क्या क्या घोषणा बजट में कर सकते हैं उसके भी सुझाव लेंगे।

वीडियो देखेंः- सभी विभागों की आज शाम समीक्षा बैठक, सीएम गहलोत सभी विभागों का लेंगे रिपोर्ट कार्ड