
दलगत राजनीति से दूर रहकर विधानसभा पहुंचे बच्चे:महेश जोशी
जयपुर। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने डिजिटल बाल मेला में बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि बच्चों को दलगत राजनीति से दूर रहना चाहिए। दलगत राजनीति से दूर रहते हुए उन्हें राजनीति सीखनी चाहिए। इस तरह की बिना दलगत वाली राजनीति के साथ उन्हें विधानसभा में पहुंचना चाहिए। दरअसल, यह बात उन्होंने फ्यूचर सोसाइटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजिटल बाल मेले के दौरान कही। सेशन के दौरान एक बच्चे के सवाल के जवाब में जोशी ने यह बात कही। सेशन के दौरान हनुमानगढ़ के पीयूष गोयल ने मुख्य सचेतक महेश जोशी से सवाल किया कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया गया था। इस तरह की राजनीति को आप कैसे दिखते हैं? इस सवाल के जवाब में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान ने धनबल की राजनीति को पहले भी नकारा है और आगे भी नकारेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विधायकों को खरीदने की कोशिश हुई और उन्हें कीमत भी ऑफर हुई होगी। लेकिन इसके बावजूद भी राजस्थान वासियों ने इस तरह की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने राजस्थान के लोगों को इसके लिए बधाई दी।
बाल मेले के सेशन के दौरान बच्चों ने महेश जोशी से पूछा कि सदन में अनुशासन तोडऩे वालों पर क्या करवाई होती है? इस सवाल के जवाब में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि अनुशासन तोडऩे वालों पर अलग.अलग नियमों के तहत कार्रवाई की जाती है। इसमें विधायक या सांसद के निलंबन की कार्रवाई भी होती है। विधानसभा में कई बार इस तरह की कार्रवाई अमल में भी लाई गई है। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि राज्य में विधान परिषद के गठन के प्रयास किए जा रहे हैं, इसमें कुछ समय लगेगा। राजस्थान में 66 विधान परिषद के सदस्य चुने जा सकेंगे।
Published on:
10 Aug 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
