scriptराजस्थान : बढ़ते बिजली संकट के बीच अब CM Ashok Gehlot ने कह डाली ये बड़ी बात | CM Ashok Gehlot appeals to save electricity amidst power shortage | Patrika News

राजस्थान : बढ़ते बिजली संकट के बीच अब CM Ashok Gehlot ने कह डाली ये बड़ी बात

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2021 10:17:36 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील, प्रदेश की जनता से की बिजली के सीमित इस्तेमाल की अपील, गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘बिजली संकट से जूझ रहा पूरा देश’, मौसम तंत्र के परिवर्तन से बिजली मांग में हुआ इज़ाफ़ा’, ‘मांग और आपूर्ति में बढ़ रहा अंतर’
 

CM Ashok Gehlot appeals to save electricity amidst power shortage

जयपुर।

प्रदेश भर में बढ़ते बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से बिजली बचाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी नागरिक बिजली का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें। जो बिजली उपकरण काम नहीं आ रहे हैं, उन्हें बंद रखें और बिजली बचाएं।

 

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के निरंतर संपर्क में है, ताकि बिजली उत्पादन सुचारू रूप से चल सके और लोगों को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके।

 

‘मौसम तंत्र के परिवर्तन से बिजली मांग बढ़ी’
मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट प्रतिक्रिया में बिजली संकट की मौजूदा स्थिति के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं, पूरा देश इस समय भयंकर बिजली संकट से जूझ रहा है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है। गहलोत ने कहा कि मौसम तंत्र के परिवर्तन से बिजली की मांग अधिक हो गई है। मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ा है।

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1448493426471702531?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रतिक्रिया के साथ साझा किया विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने बिजली संकट पर अपनी प्रतिक्रिया के साथ एक सरकारी विज्ञापन भी साझा किया, जिसमें प्रदेश के साथ ही देश और विश्व में गहराते बिजली संकट की स्थितियों को बताया गया है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से इस बिजली संकट से उबरने के लिए क्या प्रयास किये जा रहे हैं इस बारे में भी इस विज्ञापन में ज़िक्र किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो