26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंपी रोग की समीक्षा बैठक, सीएम गहलोत ने बिना टेंडर दवाईयां खरीदने के दिए निर्देश

Lumpy skin disease: पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने आवास पर समीक्षा बैठक ली।

2 min read
Google source verification
CM Ashok Gehlot held a review meeting regarding Lumpy skin disease

CM Ashok Gehlot

फिरोज सैफी/जयपुर। पशुओं में फैल रहे लंपी रोग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अपने आवास पर समीक्षा बैठक ली। सीएम गहलोत ने लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए सभी जिला कलक्टर्स को बिना टेंडर दवाईयां खरीदने व युद्धस्तर पर इस महामारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पशुओं में फैल रहे इस रोग पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रही है। कई जिलों में स्थिति सामान्य भी हो रही है। सरकार दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दे रही है। सरकार हर पशुपालक के साथ खड़ी है और सभी के सहयोग से इस संक्रमण से जल्द निजात पा सकेंगे।

गहलोत ने कहा कि गोवंश हमारा सम्मान है, इसका संरक्षण और संवर्धन सरकार की प्राथमिकता है। सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए अनुदान की अवधि को 6 माह से बढ़ाकर 9 माह कर दिया गया है। गोपालन विभाग बनाकर गोवंश संवर्धन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। गहलोत ने 15 अगस्त को राज्य के सभी जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच, वार्डपंच, पशुपालक, पंचायती राज, नगर परिषद, नगर पालिका के सदस्य, गौशाला प्रबंधक व अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से अहम बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : लम्पी वायरस की स्थिति और रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश

कई जिलों में घटी संक्रमण व मृत्यु की दर
मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित पशुओं के उपचार में जुटे चिकित्सकों, वेटेनरी स्टाफ और विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की सजगता और सतर्कता से संक्रमण और मृत्यु दर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कोरोना काल में विधायकों द्वारा अपने एमएलए फंड से सहायता राशि दी गई, उसी तरह अब भी जारी की गई है। राज्य सरकार की अपील पर बड़ी संख्या मे भामाशाह व स्वंयसेवी संगठन सहयोग के लिए आगे आए हैं। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, सिरोही, जालौर व जोधपुर में संक्रमण व मृत्यु दर में कमी आई है। साथ ही, जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं व उदयपुर में स्थिति पर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : लम्पी स्किन बीमारी से बढ़ता गायों की मौत का आंकड़ा,16 हज़ार 387 गायों की मौत

बैठक में मंत्री बी.डी. कल्ला, वन मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, उद्योग शकुंतला रावत, पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, सामाजिक अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल, कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा, उप सचेतक विधानसभा महेंद्र चौधरी एवं राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने अपने-अपने जिलों की स्थिति को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा व रोग की रोकथाम के लिए सुझाव दिए। वीसी के जरिए सभी जिला कलक्टर भी बैठक में शामिल हुए।