29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी राजस्थान में CNG गैस नहीं मिल रही सस्ती, जानें इसके पीछे की खास वजह

CNG Gas price in Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में सीएनजी गैस सस्ती करने के लिए वैट की दर 10 से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। लेकिन...

2 min read
Google source verification
CNG-Gas-price

आज से बढ़ गई CNG की कीमत। (फोटो- ANI)

जयपुर। विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएनजी गैस सस्ती करने के लिए वैट की दर 10 से घटाकर 7.5 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। लेकिन इस घोषणा की पालना के लिए जारी की जाने वाली अधिसूचना वित्त विभाग के अफसरों की होली की छुट्टियों की खुमारी में दब गई।

दो दिन में भी सीएनजी पर वैट की दरें कम करने संबधी अधिसूचना वित्त विभाग ने जारी नहीं की। ऐसे में जयपुर समेत कई जिलों में पुरानी दरों से ही सीएनजी वाहन चालकों से लाखों रुपए की लूट हो रही है। अब जब तक अधिसूचना जारी नहीं होगी, तब तक वाहन चालकों को यह चपत लगती रहेगी।

वाहन चालकों से लाखों की लूट

अकेले जयपुर शहर में प्रतिदिन 2 लाख किलो सीएनजी की बिक्री हो रही है। ऐसे में जयपुर शहर में ही सीएनजी गैस वाहन चालकों से प्रतिदिन पुरानी दरों के हिसाब से 4 लाख रुपए की लूट वाहन चालकों से हो रही है। अगर पूरे प्रदेश का हिसाब लगाएं तो यह लूट प्रतिदिन 60 से 70 लाख रुपए तक बैठ रही है।

लालकोठी सीएनजी पंप पर गैस भराते ऑटो चालक महावीर ने बताया कि मैंने सुना है कि सीएनजी सस्ती हुई है। लेकिन अभी तो पुरानी रेट पर ही मिल रही है। सस्ती होने के इंतजार में कब तक ऑटो को खड़ा रखें।

अधिसूचना जारी करने में देरी क्यों?

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद भी वित्त विभाग की ओर वेट की दरें कम करने संबंधी अधिसूचना जारी नहीं होने पर नौकरशाही में भी चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि आमजन से जुड़ी सेवाओं पर टैक्स कम करने संबधी अधिसूचना वित्त विभाग के टैक्स डिवीजन की ओर से तत्काल जारी की जाती है।

यह भी पढ़ें: होली पर मिली बड़ी सौगात, राजस्थान में सस्ती होगी PNG और CNG

स्टेट गैस ने कैसे कमी की, जानकारी लेंगे

अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है। जब तक अधिसूचना जारी नहीं होगी, प्रदेश में वैट की दरों में कटौती लागू नहीं हो सकती। राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड, कोटा ने दरों में कमी कैसे की, इसकी जानकारी ली जाएगी।
-कुमार पाल गौतम, सचिव, वित्त (राजस्व)

वित्त विभाग की ओर से जारी होगा आदेश

राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार वैट की दरों में कटौती के हिसाब से कोटा में सीएनजी की नई दरें जारी कर दी हैं। अन्य जिलों के लिए वैट की दरों में कमी की अधिसूचना वित्त विभाग की ओर से जारी होगी।
-टी रविकांत, प्रमुख सचिव, माइंस एंड पेट्रोलियम डिपार्टमेंट

यह भी पढ़ें

जयपुर के लाखों लोगों के लिए आई अच्छी खबर, अवैध कॉलोनियों में बसे लोगों को पट्टा देगी राजस्थान सरकार

अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिला

हमारे पास अभी वैट कम करने का कोई भी नोटिफिकेशन वित्त विभाग से नहीं आया है। जैसे ही मिलेगा वैसे ही नई दरें लागू कर देंगे।
-आलोक रूपराय, सहायक महाप्रबंध, कॉर्पोरेट अफेयर, टोरेंट कंपनी

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब 3 डिग्री गिरेगा दिन का तापमान