7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM भजनलाल ने ली समीक्षा बैठक, दो साल में 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार; लोक कलाकारों को होगा ये फायदा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्षों के अन्दर 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरुवार को पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन की वैश्विक स्तर पर दमदार ब्रांडिंग हो जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएं। वर्तमान में पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में ही रोजगार मिलने के सर्वाधिक अवसर हैं।

ऐसे में पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दो वर्षों के अन्दर 20 हजार युवाओं एवं लोक-कलाकारों को पारम्परिक कला एंव आतिथ्य संबंधी प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्मारकों और पेनोरमा को और ज्यादा आकर्षक बनाएं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात स्थित स्मारकों का दौरा कर नवाचार एवं आदर्श गतिविधियों का अनुसरण करें।

युवाओं में हो विरासत की आदत

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को राजस्थान की गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत से रूबरू कराने के लिए कार्य योजना बनाई जाए। जिला स्तर पर स्कूली विद्यार्थियों को क्षेत्रीय स्मारकों पर नियमित यात्राएं करवाई जाए। उन्होंने राजस्थान पर्यटन विकास निगम की सम्पत्तियों की प्रभावी निगरानी करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बजट में पर्यटन से संबंधित की गई सभी घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर उन्हें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : पूर्व CM वसुंधरा राजे पहुंची दिल्ली, BJP की इस अहम बैठक में लेंगी भाग; मदन राठौड़ भी होंगे शामिल

जल्द लाएंगे नवीन पर्यटन नीति- CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही नवीन पर्यटन नीति लाई जाएगी। इससे राज्य में पर्यटन की गति को बढ़ावा मिलेगा तथा पर्यटन स्थलों पर आधारभूत सुविधाएं विकसित होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में इको, रूरल, हैरिटेज एवं एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट, जैसलमेर में फॉसिल पार्क एवं ओपन रॉक्स म्यूजियम, चित्तौडगढ़ और आमेर में लाइट एण्ड साउण्ड शो का उन्नयन, वैर के सफेद महल, प्रताप फुलवारी एवं किले की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण, रामगढ़ क्रेटर साइट व सांभर झील क्षेत्र को विकसित करने संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने प्रस्तावित कृष्ण गमन पथ एवं जयपुर चारदीवारी के हैरिटेज विकास के लिए 100 करोड़ रुपये से संबंधित कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा भी की।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट साथियों के साथ CM भजनलाल शर्मा ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- ‘आज हमें सच्चाई का पता चला’