30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान राज्यपाल से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात रद्द, इमरजेंसी में दिल्ली के लिए होंगे रवाना

Rajasthan Cabinet Expansion New update : राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार पर नया अपडेट। राजस्थान राज्यपाल से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात रद्द हो गई है। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए आज रवाना होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
bhajan_lal_sharma.jpg

CM Bhajanlal Sharma

राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिले करीब एक माह हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शपथ लिए 14 दिन हो गए। राजस्थान मंत्रिमंडल का गठन कब होगा? यह पहेली अब सुलझने वाली है। मंत्रिमंडल विस्तार पर नया अपडेट आया है। मंत्रिमंडल विस्तार का सस्पेंशन खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर 3.30 बजे राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार होने की पूरी उम्मीद है। राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र से आज सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात थी। पर अचानक मुलाकात को रद्द कर दिया गया। इमरजेंसी में सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली रवाना होंगे। जहां संभावना है कि वे आलाकमान से मिलेंगे। करीब 4.30 बजे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली को प्रस्थान करेंगे। ऐसी सूचना है कि राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे। उम्मीद की जा रही है दिल्ली से सीएम भजनलाल मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का नाम लेकर कल आ जाएंगे। शाम 3.30 पर राजस्थान का नया मंत्रिमंडल शपथ लेगा!

सीएम भजनलाल शर्मा का तीसरा दिल्ली दौरा

सीएम भजनलाल शर्मा ने 15 दिसम्बर को राजस्थान सीएम पद की शपथ ली थी। इसके बाद वे दो बार दिल्ली भी जाकर आ चुके हैं। एक बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं से मिले और दूसरी बार उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से हुई। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रदेशभर में भी यही चर्चा है कि मंत्रिमंडल का गठन कब होगा।

राजभवन में तैयारियां पूरी

भाजपा नेताओं में गुरुवार को चर्चा रही कि मंत्रिमंडल का गठन शुक्रवार को हो सकता है। यदि नहीं हुआ तो फिर नए साल में ही होगा। हालांकि, गुरुवार देर रात तक मंत्रिमंडल के गठन के दिल्ली से किसी तरह के सिग्नल नहीं मिले। उधर, राजभवन में कई दिनों पहले ही तैयारियां की जा चुकी हैं।