20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरतपुर के पूंछरी में CM भजनलाल ने खेली फूलों की होली, बृज के रंग में आए नजर; नगाड़ा बजाकर लिया आनंद

Holi 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के पावन अवसर पर गुरुवार को भरतपुर के पूंछरी का लौठा पहुंचकर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal Sharma

CM Bhajanlal Sharma

Holi 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली के पावन अवसर पर गुरुवार को भरतपुर के पूंछरी का लौठा पहुंचकर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने बृज क्षेत्र की परंपरागत फूलों की होली खेली और आमजन पर पुष्प वर्षा कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने परिवार के साथ मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने गिरिराज महाराज की तलहटी में स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में दुग्धाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर महंत ने मुख्यमंत्री का माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सरीला जी मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत बाल भोग भी ग्रहण किया।

कलाकारों के साथ नगाड़ा बजाकर मनाई होली

मुख्यमंत्री इसके बाद श्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान बृज के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य और बम रसिया की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्यमंत्री ने भी कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली और नगाड़ा बजाकर इस रंगारंग उत्सव का आनंद लिया।

आमजन के साथ खेली फूलों की होली

मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी फूलों की होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल उत्साह और रंगों से सराबोर नजर आया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी उनके साथ मौजूद रहे।

बृज क्षेत्र की होली के रंग में रंगे सीएम

बताते चलें कि भरतपुर के पूंछरी का लौठा में होली का यह उत्सव पारंपरिक तरीके से मनाया गया, जहां मुख्यमंत्री बृज की होली की रंगीन छटा में पूरी तरह रंगे नजर आए। उन्होंने होली मिलन समारोह में मौजूद सभी लोगों के साथ आत्मीयता से मुलाकात की और प्रदेश में सद्भावना, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें : मदन राठौड़ ने जूली पर कसा तंज, बोले- IIFA में थोड़ा खर्च हुआ तो क्या गलत है? BJP में ज्वाइनिंग को लेकर दिया कड़ा संदेश