23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Bhajanlal Kekri Visit : सीएम भजनलाल कल जाएंगे केकड़ी, विधायक-कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

CM Bhajanlal Kekri Visit : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल सोमवार को अजमेर के केकड़ी जाएंगे। सात माह बाद विधायक गौतम पदवेश धारण करेंगे।

2 min read
Google source verification
CM Bhajanlal will go to Kekri tomorrow MLA Collector took stock of preparations

CM Bhajanlal Kekri Visit : सीएम भजनलाल कल जाएंगे केकड़ी, विधायक-कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

CM Bhajanlal Kekri Visit : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल सोमवार को अजमेर के केकड़ी जाएंगे। सीएम भजनलाल शर्मा के सोमवार को केकड़ी दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक शत्रुघ्न गौतम व जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने शनिवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम भजनलाल केकड़ी जिले को बजट घोषणाओं में मिली सौगातों पर आयोजित होने वाले आभार समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे विधायक गौतम के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में भी शिरकत करेंगे। आभार समारोह में देवली नसीराबाद फोरलेन की घोषणा पर विधायक गौतम की प्रतिज्ञा पूर्ण होने पर महर्षि उत्तम स्वामी व सीएम भजनलाल की मौजूदगी में विधायक लगभग 7 माह बाद पदवेश धारण करेंगे।

केकड़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए बजट में की गई कई अहम घोषणाएं

गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम भजनलाल ने बजट में केकड़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इसके अंतर्गत 650 करोड की लागत से नसीराबाद सरवाड़ केकड़ी देवली सड़क को फोरलेन बनाया जाना, 24 करोड़ 81 लाख की लागत से थड़ोली से केकड़ी के मध्य भांसू गांव के समीप पेयजल पाइपलाइन का कार्य एवं 20 करोड की लागत से बिजयनगर बड़ली माताजी का खेड़ा व देवलियाकलां सड़क केकड़ी का कार्य करवाया जाएगा। केकड़ी में संचालित आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी औषधालय तथा चिकित्सालयों को चरणबद्ध रूप से जिला आयुष चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं।

यह भी पढ़ें -

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, अब खेतों की मेड़ से भी होगी एक लाख रुपए की कमाई

सीएम भजनलाल का आभार एवं सम्मान करेगी जनता

इस पर क्षेत्रवासी सीएम भजनलाल का आभार एवं सम्मान करेंगे। विधायक गौतम एवं जिला कलक्टर चौहान ने शनिवार को सभास्थल कृषि उपज मंडी तथा अजमेर रोड स्थित हेलीपेड समेत अन्य जगहों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस, प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan Assembly : परिवहन विभाग की 16 अरब 24 करोड़ 39 लाख रुपए की अनुदान मांगें पारित