31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी मोड में सीएम गहलोतः 4 दिन में 11 जिलों के ताबड़तोड़ दौरे, जनता को रिझाने का प्रयास

-आज भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं सीएम गहलोत, शुक्रवार 16 सितंबर को चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बूंदी जिले का दौरा प्रस्तावित, 12 सितंबर से शुरू हुए सीएम गहलोत के दौरे, इसी माह सभी जिलों के दौरे करने का रोड मैप तैयार

2 min read
Google source verification
CM Ashok gehlot on ERCP

ashok gehlot

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी सवा साल का समय बचा हो लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिशन 2023 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम गहलोत भले ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलोंके बहाने जिलों के दौरे कर रहे हैं लेकिन सीएम गहलोत के इन दोनों को चुनावी तैयारियों के तौर पर ही देखा जा रहा है।

बीते 4 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 जिलों के ताबड़तोड़ दौरे कर चुके हैं। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवलोकन के बहाने आमजन से संवाद करके उन्हें रिझाने का प्रयास कर रहे हैं।

12 सितंबर से अब तक 11 जिलों का दौरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन के लिए 12 सितंबर से जिलों के दौरे शुरू किए थे और अब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 11 जिलों के दौरे कर चुके हैं। 12 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चूरू, सीकर और जयपुर जिले के दौरे पर रहे थे।

13 सितंबर को सीएम गहलोत ने नागौर, जयपुर और टोंक जिले का दौरा किया था। 14 सितंबर को प्रतापगढ़ और उदयपुर का दौरा किया था तो वहीं आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर के जिले के दौरे पर हैं। इसके बाद 16 सितंबर को मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बूंदी जिले के दौरे पर रहेंगे।

इसी माह सभी जिलों के दौरे का रोड मैप तैयार
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोतसितंबर माह के अंत तक सभी जिलों का दौरा करेंगे। इस को लेकर सरकार में उच्च स्तर पर दौरे का रोड में भी तैयार हो गया है। करीब 2 साल तक कोरोना काल के चलते जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम आवास से बाहर नहीं निकल पाए थे तो वहीं अब सीएम गहलोत ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवलोकन के बहाने चुनावी मोड में आ चुके हैं।

आज यह रहेगा मुख्यमंत्री का दौरा
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12 बजे भरतपुर के कुम्हेर के पला गांव में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने के साथ ही जन समुदाय को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद सीएम गहलोत दोपहर 1:30 बजे दौसा जिले के लालसोट पहुंचेंगे और कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्वाचन क्षेत्र में ग्रामीण खेलों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजे सीएम गहलोत सवाई माधोपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचेंगे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे शाम 4:30 बजे सीएम गहलोत जयपुर पहुंच जाएंगे।

मंत्री अशोक चांदना जुटे शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में
इधर 16 सितंबर को सीएम गहलोत चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और बूंदी जिले के दौरे पर हैं और बूंदी जिले के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के नैनवा में सीएम गहलोत कल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे ।

हिंडौली के तहत आने वाला नैनवा क्षेत्र मंत्री अशोक चांदनाका गढ़ माना जाता है। नैनवा में मुख्यमंत्री की सभा को लेकर सीएम गहलोत के करीबी और हाल ही में सचिन पायलट को खुली धमकी दे चुके अशोक चांदना तैयारियों में जुटे हुए हैं। गुर्जर बाहुल्य होने के चलते अशोक चांदना हालिया घटनाक्रम को देखते हुए सीएम गहलोत की सफल सभा कराना चाहते हैं, साथ ही सभा के जरिए भी अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

वीडियो देखेंः- SMS Medical College में हिंदी समारोह का आयोजन, CM गहलोत ने हिंदी को लेकर कही ये बात