
Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023 चुनावों से पहले नेताओं को अक्सर मंदिर—मस्ज्दि, तंत्र मंत्र और ग्रंथ याद आने लगते हैं। ऐसा ही नजारा राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले दिखाई देने लगा है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) तुलसीदास (Tulsidas) की पक्तियां दोहरा रहे हैं तो वहीं उनके सलाहकार संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) सनातन धर्म के प्रमुख धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता (Shrimad Bhagwat Geeta) से बच्चों को जागरुक कर रहे हैं।
सनातन धर्म के प्रमुख धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता को लेकर बच्चों में जागरुकता पैदा करने के लिए मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा ने श्री श्री रविशंकर की संस्था सेफ एंड स्योर ऑनलाईन मार्केटिंग पीवीटी लिमिटेड नई दिल्ली की ओर से तैयार की गई डिजीटल श्रीमद् भागवत गीता स्कूलों में उपलब्ध करवाने की पहल करते हुए विधायक कोष से 2 लाख 23 हजार 800 रूपए स्वीकृत करने की अनुशंसा की है।
गौरतलब है कि श्रीमद् भागवत गीता सनातन धर्म का एक पवित्र ग्रंथ है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के समय जब अर्जुन ने अपनों को युद्ध के मैदान में सामने देख शस्त्र छोड़ दिए थे। उस समय भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को जो गीता ज्ञान दिया वह एक पुस्तक के रूप में पवित्र ग्रंथ बन गया। वर्तमान समय में स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में श्रीमद् भागवत गीता के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से विधायक लोढ़ा ने पहल करते हुए 20 डिजीटल श्रीमद् भागवत गीता खरीदने के लिए विधायक कोष से 2 लाख 23 हजार 800 रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot ने की चुनावों से पहले 'पंचायती नेताओं' की छुट्टी, अब अफसर करेंगे ये काम
11 भाषाओं में सुनी जा सकती है डिजीटल गीता
संस्था की ओर से तैयार की गई डिजीटल भागवत गीता 11 भाषाओं में सुनी जा सकती है। जिसमें 18 प्रकार के मेडीटेशन, 108 कृष्ण भजन के अलावा प्रत्येक अध्याय के प्रत्येक श्लोक का बड़े ही सुंदर तरीके से वर्णन किया गया है। इस डिजीटल भागवत गीता को एक रीडिंग पेन के माध्यम से सुना जा सकता है। डिजीटल भागवत गीता का प्रत्येक पेज डिजीटल है, पेज के किसी भी स्थान पर रीडिंग पेन लगाई जाती है उस पेज से संबंधित जानकारी श्रोता को उपलब्ध हो जाती है। इस रीडिंग पेन में उच्च कोटि का स्पीकर भी लगा हुआ है, इसके अलावा स्पीकर से जोडऩे की भी सुविधा दी गई है। इसे एक बार चार्ज करने पर सात से आठ घंटे तक इसका लगातार उपयोग किया जा सकता है।
भामाशाहों का लिया जाएगा सहयोग
विधायक की ओर से स्कूलों में बच्चों में भागवत गीता के प्रति रूचि पैदा करने के लिए की गई इस पहल के तहत प्रथम चरण में प्राप्त होने वाली 20 डिजीटज भागवत गीता को चयनित स्कूलों में दिया जाएगा। इन चयनित स्कूलों में भागवत गीता को प्रार्थना सभा या बाल सभा के दौरान सुनाया जा सकता है। यह प्रयोग सफल होने पर अन्य स्कूलों में भी भामाशाहों का सहयोग लेकर डिजीटल भागवत गीता उपलब्ध करवाई जा जाएगी।
Published on:
28 May 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
