scriptfastest storm of the season with a speed of 90 km, be careful | IMD ORANGE ALERT WARNING: राजस्थान में आएगा 80 किमी रफ्तार का तेज तूफान, हो जाएं सावधान | Patrika News

IMD ORANGE ALERT WARNING: राजस्थान में आएगा 80 किमी रफ्तार का तेज तूफान, हो जाएं सावधान

locationजयपुरPublished: May 28, 2023 12:51:29 pm

Submitted by:

Navneet Sharma

IMD ORANGE ALERT WARNING: मौसम विभाग ने राज्य के 9 इलाकों में ORANGE Alert WARNING जारी की है। चेतावनी है कि इन इलाकों में 40 से लेकर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि तेेज अंधड़ और बारिश में सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

IMD ORANGE Alert WARNIN
IMD ORANGE Alert WARNIN

IMD ORANGE ALERT WARNING: देश के उत्तरी हिस्से पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर भारत में आए वेर्स्टन डिस्टरबेंस ने नोपता में भी ठंड़क का अहसास हो रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 9 इलाकों में ORANGE Alert WARNING जारी की है। चेतावनी है कि इन इलाकों में 40 से लेकर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि तेेज अंधड़ और बारिश में सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.