
ashok gehlot
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से जय श्रीराम के बजाए जय सीताराम कहे जाने को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और संघ पर हमला बोला है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग जय श्री राम बोल कर लोगों को भड़काते हैं जबकि हम जय सियाराम बोलते हैं। राम और सीता को अलग नहीं कर सकते लेकिन बीजेपी के लोगों ने सत्ता के लिए राम और सीता को बांट दिया।
सीएम गहलोत ने आज जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए बीजेपी ने क्या-क्या नहीं किया है वो अब एक्सपोज हो रहा है, सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग इस तरह से दर्शाते हैं कि जैसे वही लोग हिंदू हैं और बाकी लोग हिंदू नहीं है और उन लोगों का राम में विश्वास नहीं है।
गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी बीजेपी और आरएसएस के लोगों से सवाल करते हैं कि वो जय श्री राम बोलते हैं जबकि जय सियाराम बोलना चाहिए। सीता-माता का सम्मान पूरा देश करता है जय श्री राम बोलकर बीजेपी और संघ के लोगों को डराते और भड़का आते हैं। राहुल गांधी की लड़ाई इसी डर और नफरत के माहौल के खिलाफ है। देश में मोहब्बत, भाईचारा व सद्भावना रहनी चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर चल रहे हैं।
देश में डर और नफरत का माहौल
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में आज नफरत और डर का माहौल है। कई पत्रकार, लेखक और साहित्यकार आज जेल में बैठे हुए है ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में बीजेपी और संघ के लोगों ने हिंसा और नफरत का माहौल पैदा कर दिया है।
चिरंजीवी योजना की देश भर में चर्चा
चिरंजीवी योजना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना की चर्चा पूरे देश में है, ऐसी योजना देश के किसी भी राज्य में नहीं है। इसलिए सभी राज्यों और केंद्र को भी इस योजना को लागू करना पड़ेगा। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हर व्यक्ति को 90 फीसदी कवर दिया जा रहा है जबकि अन्य राज्यों में इतना कवर नहीं दिया जा रहा। कहीं पर 15 फ़ीसदी तो कहीं पर 22 फीसद, कहीं पर 44 फीसदी कवर दिया जा रहा। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहे इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं और सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए।
कोरोना से जंग के खिलाफ सरकार तैयार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर कहा कि कोरोना से जंग के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है जिस तरह से पहली-दूसरी और तीसरी लहर में सरकार ने ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं आने दी थी वहीं अब भी भी इसके लिए तैयार हैं। मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सीएचसी-पीएचसी में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। नए उपकरण भी अस्पतालों में पहुंच चुके हैं और ऑक्सीजन की कोई कमी राजस्थान में नहीं है, मेडिकल सेक्टर में जितना काम राजस्थान में हुआ है उतना देश में कहीं भी नहीं हुआ। राजस्थान मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश में शीर्ष पर है।
167 नई एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अमर जवान ज्योति के सामने 167 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जिलों के रवाना किया। राजस्थान में अब करीब 1500 एंबुलेंस 108 व 104 की आपातकालीन सेवा में शामिल हो गई हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एंबुलेंस के निरीक्षण के लिए तैयार किए गए ऐप को भी लांच किया। इस दौरान चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा में मौजूद रहे।
वीडियो देखेंः- Chiranjeevi Yojana में 13 लाख से ज्यादा को मिला मु्फ्त इलाज, लेकिन कई अस्पतालों में हो रही वसूली
Published on:
25 Dec 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
