
New Districts In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि , 'आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देता-देता नहीं थकूंगा।' मुख्यमंत्री ने ये बात सोमवार को जयपुर में चल रहे आईटी दिवस समारोह में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कही।
सीएम गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा के बारे बात करते हुए कहा कि आमजन को जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी,यही वजह थी कि नए जिलों की मांग उठ रही थी। राजस्थान की जनता ने नए जिलों की मांग की और हमने उनकी इच्छा पूरी की। नए जिलों की घोषणा से लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 19 नए जिले बनने से जनसंख्या और क्षेत्राधिकार कम होने पर सुशासन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
सीएम गहलोत ने राजस्थान के लिए बेहतर शासन व्यवस्था की बात भी की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में आगे है। नए उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने से लेकर नवीन मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई खोलने में केन्द्र सरकार के मानकों पर राजस्थान प्रथम स्थान पर है। सीएम ने आईटी की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सरकार हर काम में संवेदशनशील, जवाबदेही, पारदर्शिता चाहती है, लेकिन यह बिना आईटी उपयोग के संभव नहीं है। इस मौके पर मुख्य सचिव उषा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे ने भी आईटी व डिजिटलाइजेशन की उपयोगिता को समझाया। इस दौरान डोम में बैठे युवा इतने उत्साहित हुए कि वे सीएम गहलोत के पहुंचने के करीब 10 मिनट तक उनके समर्थन में नारे लगाते रहे।
भविष्य के लिए युवा पीढ़ी को कर रहे तैयार
आईटी डे पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों से देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए नई पीढ़ी तैयार हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अधिक से अधिक योजनाओं को आईटी से जोड़ा है। आईटी दिवस समारोह के आयोजन से प्रदेश के युवा सक्षम होकरआने वाले समय से देश के विकास में योगदान दे सकेंगे। आईटी के प्रयोग से राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाया जा रहा है।
सीएम गहलोत ने की वसुंधरा राजे की तारीफ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहलोत भामाशाह डेटा सेंटर व टैक्नोहब को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ की और कहा कि, राजे के समय यह दोनों बने, जिनकी देश में अलग मिसाल है।
Updated on:
21 Mar 2023 12:03 pm
Published on:
21 Mar 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
