15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार का ड्रीम बजट, अधिकारियों के साथ लगातार मंथन, एक सप्ताह से सीएम आवास से बाहर नहीं निकले गहलोत

-गुरूवार शाम वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप, वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ पिछले 1 सप्ताह से लगातार सीएम की बैठकों का दौर, बजट तैयारियों के चलते दिल्ली का दौरा भी किया था रद्द

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को अपनी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट पेश करेंगे। प्रदेश में 10 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहलोत सरकार के 5वें और अंतिम बजट को मुख्यमंत्री का ड्रीम बजट बताया जा रहा है, जिसके जरिए मुख्यमंत्री बंपर और लोकलुभावन घोषणाएं करके सभी वर्गों को साधने का प्रयास करेंगे। चुनावी बजट होने के चलते हर वर्ग को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री गहलोत के पिटारे से कुछ न कुछ उनके हित के लिए भी निकलेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी सरकार के 5वें और अंतिम बजट को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सीएम गहलोत लगातार वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें करके बजट को फाइनल रूप देने में लगे हैं। सीएम गहलोत गुरुवार शाम को वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप देंगे और उसके बाद 10 फरवरी को विधानसभा में सुबह 11 बजे अपनी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट पेश करेंगे। बजट की तैयारियों के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में अपना दिल्ली दौरा भी रद्द कर दिया था।

1 सप्ताह से सीएम हाउस से बाहर नहीं निकले गहलोत
दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 31 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से जवाब देने के लिए सीएम हाउस से बाहर निकले थे और विधानसभा पहुंचकर बजट पर रिप्लाई दिया था लेकिन उसके बाद से 1 सप्ताह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीएम हाउस से बाहर नहीं निकले हैं और वित्त विभाग के साथ ही प्रमुख अधिकारियों और जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

युवाओं और किसानों को समर्पित होगा बजट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं और किसानों को साधना चाहते हैं इसलिए कई बार सार्वजनिक मंच से भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह चुके हैं कि सरकार का पांचवां और अंतिम बजट युवाओं और किसानों को समर्पित होगा।

बीते साल अक्टूबर से चल रही है बजट तैयारियां
इधर कांग्रेस पार्टी में भले भले ही आपसी खींचतान चरम पर हो लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपसी खींचतान के बाद भी बजट की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते साल अक्टूबर माह से ही बजट तैयारी बैठक शुरू हो चुकी थी, पहले विभागीय स्तर पर बैठकर हुईं और उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक संगठनों, सिविल सोसायटी, किसान संगठनों, कर्मचारी संगठनों, उद्यमियों, युवाओं के साथ बजट पूर्व संवाद बैठकें करके उनके सुझाव लिए थे।

बजट के बाद चुनावी मोड में जाएगी गहलोत सरकार
विधानसभा में बजट पेश करने के बाद गहलोत सरकार चुनावी मोड में चली जाएगी। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश के सभी जिलों में दौरे करेंगे और अपनी सरकार के कामकाज का बखान भी करते नजर आएंगे।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Budget : 10 को सीएम गहलोत करेंगे बजट पेश