
ashok gehlot
जयपुर। प्रदेश में 1 साल के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहलोत सरकार अब एक्टिव मोड में हैं। अपने कार्यकाल का चौथा साल पूरा करके 5 वें साल में प्रवेश कर चुकी गहलोत सरकार जहां पांचवे और अंतिम बजट की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है तो वहीं बजट से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी विभागों में कामकाज की परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेकर विभागों के कामकाज का आंकलन करना चाहते हैं।
बताया जाता है कि विभागों की परफोर्मेंस रिपोर्ट के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत जानना चाहते हैं कि किस-किस विभाग में सरकार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान कितना काम हुआ है और किन-किन योजनाओं के काम प्रगति पर हैं। हालांकि विभागों की समीक्षा बैठकों लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बताया जाता है कि जनवरी माह पहले या दूसरे सप्ताह में सभी विभागों की समीक्षा बैठकों का शैड्यूल सरकार में उचित स्तर पर तय हो रहा है, जहां मुख्यमंत्री गहलोत सभी विभागों के मंत्रियों अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा करेंगे।
मंत्रियों- अधिकारियों को तैयारी रखने के निर्देश
सूत्रों की माने तो कामकाज की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की प्रस्तावित बैठक के मद्देनजर तमाम मंत्रियों को और विभागों के प्रमुख अधिकारियों को कामकाज का रिपोर्ट कार्ड तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सरकार के 4 साल के भीतर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं और जन घोषणापत्र के कितने वादों पर काम हुआ है और कितनी घोषणाएं अभी पेंडिंग चल रही हैं, साथ ही जनता से जुड़ी हुई प्रमुख योजनाओं को लागू कराने में क्या अड़चनें हैं।
मंत्री-प्रमुख अधिकारी देंगे कामकाज का प्रेजेंटेशन
बताया जाता है कि समीक्षा बैठकों के दौरान विभागों के मंत्री और प्रमुख अधिकारी अपने-अपने विभाग के कामकाज का प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने देंगे, साथ 4 साल में विभागों ने क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की हैं उसकी भी जानकारी प्रेजेंटेशन के दौरान दी जाएगी।
विभागों के रिपोर्ट कार्ड लेने की एक वजह यह भी
मुख्यमंत्री की ओर से समीक्षा बैठकों के जरिए विभागों के कामकाज की रिपोर्ट कार्ड लेने की एक वजह यह भी है कि सरकार के 5 के बजट से पहले विभागों के कामकाज का आंकलन किया जाए, साथ जो योजनाएं और घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतरी है उन घोषणाओं पर पांचवा बजट जारी के बाद फोकस करके जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जाए।
भारत जोड़ो यात्रा के चलते नहीं हो पाई थी विभागों की समीक्षा बैठकें
वहीं 5 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक राजस्थान में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के चलते अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठकों का आयोजन नहीं हो पाया था जिसके चलते मुख्यमंत्री गहलोत विभागों के कामकाज का फीडबैक नहीं ले पाए थे। हालांकि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही सरकार ने अपने 4 साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने पेश कर दिया था जिसमें गहलोत सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 80 फ़ीसदी वादों को पूरा करने का दावा किया था।
वीडियो देखेंः- Rajasthan Budget 2023: Budget की तैयारियों में जुटी Gehlot सरकार | RajasthanGovernment| Ashok Gehlot
Published on:
28 Dec 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
