
ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टूडेंट्स के सामने ले डाली टीचर की 'क्लास', देखें टीचर पास हुई कि फेल?
सीकर वाले नेताजी का इतना अहंकार ठीक नहीं: राठौड़
राठौड़ ने भी बिना नाम लिए डोटासरा पर निशाना साधा और कहा, 'इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है। हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है। अभी एक परीक्षा और बाकी है। युवा आज भी पूछ रहे हैं 'एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग ?' युवाओं के सपनों के सौदागरों को माफ नहीं किया जाएगा। जवाब तो देना ही पड़ेगा।'
तारानगर विधायक ने किस चक्की का आटा खाया?: डोटासरा
Accident VIDEO : देखें कैसे हुआ मानवेंद्र सिंह की कार का भीषण सड़क हादसा?
मुख्यमंत्री ने लिया था निशाने पर
[typography_font:14pt;" >दोनों नेताओं के बीच बयानबाज़ी दरअसल मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के उस भाषण पर शुरू हुई है जो उन्होंने विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में कही थीं। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक की घटनाओं पर हमलावर होते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व शिक्षा मंत्री रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को जमकर निशाने पर लिया था। मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा कि डोटासरा जी बताएं, आप कौन सी चक्की का आटा खिलाते थे और कौन सा पानी पिलाते थे कि एक ही परिवार से 4-4 आरएएस अफसर बन गए। हैरानी की बात यह भी है कि उन सभी के नंबर भी एक समान है। एक भी नंबर ऊपर नीचे नहीं है।
Published on:
01 Feb 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
