25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से शुरू करेगी भाजपा की घेराबंदी

3 अक्टूबर से बारां में किसान न्याय यात्रा की होगी शुरुआत, 6 को किसान सभा के साथ झालावाड़ में होगा समापन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shadab Ahmed

Sep 27, 2017

sachin pilot

जयपुर . कांग्रेस ने किसानों के पूर्ण कर्ज माफी समेत अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा को घेरने के लिए मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र को चुना है। प्रदेश कांग्रेस ने 3 अक्टूबर को बारां से किसान न्याय यात्रा शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट , नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी समेत कई अन्य नेता 96 किलोमीटर तक पदयात्रा कर 6 अक्टूबर को झालावाड़ पहुंचेंगे। जहां किसान सम्मेलन के साथ यात्रा का समापन होगा।

यह भी पढें :जयपुर में हुआ नामी मोबाइल कंपनी का कार्यालय सील, नगर निगम की बड़ी कार्रवाई


प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में किसानों की आत्महत्या के मामले सामने के आने के बाद कांग्रेस इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है। हाड़ौती में सबसे अधिक किसानों के आत्महत्या का दावा कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। पायलट ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत खराब होती जा रही है और सरकार नींद में है। प्रदेश में करीब 75 किसान आत्महत्या कर चुके हैं, इसमें सबसे अधिक हाड़ौती में है। ऐसे में किसानों को राहत देना आवश्यक है। इसके लिए कांग्रेस किसानों के पूर्ण कर्जमाफी के पक्ष में है। किसान न्याय यात्रा प्रदेश के लिए निर्णायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि हम देश-प्रदेश के सामने सरकार को एक्सपोज कर देंगे। किसानों की आत्महत्या के बावजूद मुख्यमंत्री या उनके मंत्री परिजनों को सांत्वना देने तक नहीं पहुंचे।

यह भी पढें :परकोटे को मिला राहत का रास्ता, रामनिवास बाग से जोरावरसिंह गेट तक बनेगी दो टनल, जयपुर मेट्रो ने दी हरी झण्डी


सरकार कर रही छलावा

पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार पहले ही राज्य सरकार का मामला बताकर किसानों के कर्जमाफी से पल्ला झाड़ चुकी है। गत दिनों सीकर में आंदोलन के बाद सरकार ने सिर्फ कमेटी गठित कर किसानों से छलावा किया। यह आंदोलन सडक़ पर सफल रहा, लेकिन टेबल पर फेल हो गया। वहीं राज्य सरकार किसानों के आंदोलन से घबराकर अपनी जान बचाने के लिए पचास हजार के कर्जे माफ और कमेटी बनाने का नाटक कर रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि हमने किसानों समेत प्रदेश की समस्याओं को सडक़ से लेकर विधानसभा तक में उठाया है। आने वाले मानसूत्र में सरकार को इन्हीं मुद्दों को घेरा जाएगा।

यह भी पढें :तस्वीरों में देखें कैसा है जयपुर का नया डेस्टिनेशन 'जैम एंड ज्वैलरी म्यूजियम'


दिसम्बर 2018 में सरकार हो जाएगी भाजपा मुक्त

पायलट ने पार्टी में गुटबाजी को सिरे से नकारते हुए कहा कि पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने संकल्प कर रखा है कि दिसम्बर 2018 में प्रदेश सरकार को भाजपा मुक्त करना है। कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एक माला में पिरोये हुए हैं।

यह भी पढें :एन्वायर्नमेंट कंजर्वेशन के लिए फॉरेनर्स कर रहे 'साइकिल की सवारी'

यह है कांग्रेस की प्रमुख मांगें

-कृषि यंत्रों से 18 से 28 फीसदी जीएसटी को वापस लें

-पूर्ण कर्ज माफी

-जीरा, धनिया और ईसबगोल के समर्थन मूल्य घोषित करें

-फसल आते ही समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो

-आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर मूंग के स्टॉक पर लगे रोक