9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा में गतिरोध जारी, कांग्रेस विधायकों का आज भी सदन के बाहर धरना, क्या बनेगा नया इतिहास?

Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा के बजट सत्र में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच छह दिन से जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना आज भी जारी है।

2 min read
Google source verification
Congress MLA Protest on Rajasthan Vidhan Sabha

Congress MLA Protest: जयपुर। विधानसभा के बजट सत्र में सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच छह दिन से जारी गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है। वहीं, दूसरी ओर विधानसभा के बाहर कांग्रेस का धरना जारी है। कांग्रेस की मांग है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अपमान के लिए सरकार माफी मांगे और जनता के मुद्दों पर जवाब दें।

विधानसभा के बाहर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है। सरकार को अपना ईगो छोड़कर गतिरोध दूर करने के लिए आगे आना चाहिए। गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि वह स्पीकर के घर जाकर खेद जता देंगे। इसके बाद क्या बच जाता है? परसों भी कांग्रेस विधायकों ने धरना दिया। लेकिन, सरकार की तरफ से कोई बातचीत तक के लिए नहीं आया है।

डोटासरा बोले-सरकार नहीं चाहती सदन चलाना

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम सदन चलाना चाहते है। लेकिन, सरकार ऐसा नहीं चाहती है। हम इंदिरा गांधी के लिए मंत्री की ओर से बोले गए दादी शब्द को सदन की कार्यवाही से हटाने के साथ मंत्री के माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। यदि सत्तापक्ष हठधर्मिता अपनाते हुए हमारी मांगों को पूरा कर गतिरोध खत्म नहीं करता तो विधानसभा के बाहर धरना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें: बजट बहस पर सरकार देगी जवाब, कई बड़ी घोषणाएं संभव

विधानसभा के लिए बनेगा एक नया इतिहास?

सदन में आज वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट बहस का जवाब देंगी। लेकिन, नेता प्रतिपक्ष का बजट बहस पर भाषण नहीं हुआ तो यह राजस्थान विधानसभा के लिए एक नया इतिहास भी बन जाएगा। क्योंकि अ​भी तक सदन में गतिरोध खत्म नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: कहीं पुलिसकर्मियों से उलझे तो कहीं गिड़गिड़ाते रहे परीक्षार्थी, लेकिन नहीं मिली एंट्री

ये है विवाद की असली वजह

सदन में इंदिरा गांधी को मंत्री की ओर से दादी बोलने और कांग्रेस के गोविंद डोटासरा सहित छह विधायकों के निलंबन को लेकर कांग्रेस धरना दे रही है। सत्ता पक्ष व अध्यक्ष गतिरोध दूर नहीं होने के लिए विपक्ष का दोषी ठहरा रहे हैं। वहीं, विपक्ष सदन नहीं चलने देने के लिए सत्ता पक्ष को दोषी ठहरा रहा है।