
सहकारी भूमि विकास बैंकों की ओटीएस स्कीम 31 मार्च तक रहेगी लागू
1 जुलाई 2021 तक के अवधिपार ऋणी किसान ले सकते हैं लाभ
जयपुर 23 मार्च। सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसान 31 माच 2022 तक एकमुश्त समझौता योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज को 50 प्रतिशत तक माफ किया गया है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान किसानों को ऋण चुकाने में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए एकमुश्त समझौता योजना लागू की गई थी। योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के जिन किसानों के कृषि और अकृषि ऋण 1 जुलाई, 2021 तक अवधिपार हो चुके हैं ऐसे किसान अब 31 मार्च 2022 तक अपना अवधिपार ऋण चुकाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को संपूर्ण बकाया ब्याज, दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है।
Rakhee Hajela, [23-03-2022 20:32]
सीनियर्स को दिया फेयरवेल
जयपुर।
सेंट्रल एकेडमी अम्बावाड़ी में ११वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने अपने सीनियर्स के लिए फेयरवाली पार्टी आयोजित की। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विद्यालय के छात्रों ने वरिष्ठ छात्रों के लिए रैम्प वॉक, सुंदर वेशभूषा, नृत्य, गायन आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गईं। जूनियर ने सीनियर्स छात्रों की पुरानी यादों को जीवंत करके माहौल को खुशनुमा बना दिया। सभी सीनियर्स ने अपने-अपने स्कूल के अनुभव साझा कर सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत कक्षा का माहौल पर आधारित कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा की।
Published on:
24 Mar 2022 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
