
सामोद (जयपुर)। थाना क्षेत्र के नांगल भरड़ा स्थित एक खेत में रविवार को जेसीबी के साथ पहुंची पुलिस को देखकर गांव में हड़कम्प मच गया। कुछ ही देर में खेत में खुदाई के दौरान तांबे की चरी निकली जिसे देख पुलिस सहित ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए। खुदाई के दौरान मिले तांबे के बर्तन व उसमें रखे पत्थर व तांबे के टुकड़े जप्त कर पुलिस वापस लौट गई। मगर पुलिस की इस कार्रवाई की दिनभर गांव सहित आसपास के क्षेत्र में चर्चा रही। हर कोई मामले की सच्चाई जानने में जुटा रहा।
जानकारी के अनुसार जमीन में गड़ा हुआ धन निकालने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रविवार को नांगल भरड़ा में जेसीबी से 8 फीट गहरी खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान तांबे का एक पात्र निकला।
पुलिस ने बताया कि दौलतपुरा इलाके में रहने वाले तांत्रिक कालू मीणा सहित पांच लोगों को वीकेआई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने गई पुलिस पर 14 नंबर पुलिया के पास आरोपियों ने हमला भी कर दिया था। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने सामोद इलाके में स्थित एक खेत में तांबे का पात्र गाडने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर रविवार को पुलिस ने जमीन की खुदाई करवाई।
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जमीन में गड़ा हुआ धन निकाल के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी भोले भाले लोगों को पहले जाल में फंसाते थे फिर किसी सुनसान और खेत में पहले ही तांबेनुमा पात्र दबा देते थे। पहले दिन लोगों को खुदाई करवा कर पात्र दिखाते। सही समय नहीं होने के कारण से फिर से मिट्टी डलवा कर दबा देते। रकम प्राप्त करने के बाद पूरी खुदाई करवाकर पात्र निकालकर सम्भला देते थे।
Published on:
04 Dec 2022 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
