
Copyright Act Action on 3D Restaurant and Hookah Bar In Jaipur
जयपुर
वैशाली नगर थाना पुलिस ने शनिवार को थ्री-डी रेस्टोरेंट एंड हुक्का बार पर कॉपीराइट एक्ट ( Copyright Act Action ) के तहत कार्रवाई की। पुलिस ( JAIPUR POLICE ) ने रेस्टोरेंट से म्यूजिक सिस्टम को कब्जे में लेकर मैनेजर को गिरप्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला ( JAIPUR CRIME NEWS )
थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि इस संबंध में केएस म्यूजिक की सहयोगी कंपनी मास्टर कॉपीराइट के रीजनल मैनेजर संजय शर्मा ने शिकायत की थी। इसमें बताया गया कि गौतम मार्ग, गिरनार कॉलोनी स्थित थ्री-डी रेस्टोरेंट एंड हुक्का बार में उनकी कंपनी मास्टर कॉपीराइट के गानों को म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से बिना लाइसेंस बजाया जा रहा था।
चेतावनी, लीगल नोटिस के बावजूद...
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में कंपनी की ओर से रेस्टोरेंट संचालक को चेताया गया था। इसके बाद उनको इस संबंध में लीगल नोटिस भी भेजा गया था। इसके बावजूद वे नहीं माने और लगातार कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करते रहे। अंत में, वैशाली नगर थाना पुलिस की पुलिस उपनिरीक्षक हेमलता शर्मा के नेतृत्व में थ्री-डी रेस्टोरेंट एंड हुक्का बार पर दबिश देकर म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर लिया गया और मैनेजर कुलदीप सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
12 Jan 2020 12:09 am
Published on:
11 Jan 2020 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
