
जयपुर। आमजन के लिए राहत की खबर है। अब घर बैठे ही कोरोना का टीक लगवा सकेंगे। खास बात है कि गंभीर रोग से ग्रस्त मरीज व टीके लगवाने में असमर्थ लोगों के लिए यह सौगात साबित होगी। चिकित्सा विभाग ने जिले में इस सुविधा को शुरू कर दिया है।
दरअसल, चिकित्सा विभाग कोरोना के बढ़ते आंकड़े के बीच कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने में जुटा है। इसके लिए अब वैक्सीनेशन वैन भी शुरू कर दी है। जिसके तहत घर-घर जाकर वंचित लोगों को कोरोना डोज लगाई जाएगी। इसको लेकर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा का कहना है कि जिले में 21 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन शुरू कर गई हैं। ग्रामीण इलाके के लिए 13 व शहरी इलाके के लिए 8 वैन दी गई है। इसमें जयपुर प्रथम व द्वितीय को शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए 4-4 वैन दी गई हैं। इसके तहत सोमवार से ही इलाके वार घर-घर टीके लगाने शुरू कर दिए गए।
कच्ची बस्ती व वंचितों पर फोकस
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस वैन से कच्ची बस्तियों व टीके से वंचित लोगों पर फोकस किया जाएगा। जहां डिस्पेंसरी दूर होने से लोग एक भी डोज नहीं लगवा पाए या दूसरी के लिए आगे नहीं आ पाए। उन इलाकों को चिह्नित कर वैन भेजी जाएगी। जिसमें बताया कि कोई भी संस्था या समिति के आग्रह पर भी डोज लगाई जाएगी।
Published on:
19 Jan 2022 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
