6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 100 से अधिक को किया जाएगा आइसोलेट, रामगंज पहुंची दो बसें

रामगंज बाजार में एक युवक कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive In Jaipur ) पाए जाने के बाद जिला पुलिस और प्रशासन इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। गुरूवार को जब युवक के कोरोना पॉजीटिव होने का मामला सामने आया तो देर रात युवक के घर से चारों ओर की परिधि में कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) लगा दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Mar 27, 2020

जयपुर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 150 लोगों को किया जाएगा आइसोलेट, रामगंज पहुंची दो बसें

जयपुर: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 150 लोगों को किया जाएगा आइसोलेट, रामगंज पहुंची दो बसें

जयपुर
रामगंज बाजार में एक युवक कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive In Jaipur ) पाए जाने के बाद जिला पुलिस और प्रशासन इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। गुरूवार को जब युवक के कोरोना पॉजीटिव होने का मामला सामने आया तो देर रात युवक के घर से चारों ओर की परिधि में कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) लगा दिया गया है। इसके अलावा पुलिस और चिकित्सा विभाग ने मिलकर पॉजीटिव युवक के संपर्क में आए करीब डेढ़ सौ लोगों को किया चिन्हित किया है।

पुलिस कमीशनर और जिला कलेक्टर पहुंचे मौके पर ( Coronavirus In Jaipur )

कर्फ्यू दौरान के पुलिस घरों से बाहर आने वाले लोगों से सख्ती से पेश आती रही। शुक्रवार को जिला कलेक्टर जोगाराम, पुलिस कमीशनर आनंद श्रीवास्तव, समेत अन्य आला अधिकारी रामगंज बाजार पहुंचे और पॉजीटिव युवक के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली।


आइसोलेट करने के लिए 2 बसें मंगाईं


जानकारी के मुताबिक ओमान से आया कोरोना पॉजीटिव युवक यहां करीब डेढ़ सौ लोगों के संपर्क में आया है। इन लोगों को आइसोलेट करने के लिए 2 बसें मंगाईं गईं। दोनों बसों में बैठाकर डेढ़ सौ लोगों को आइसोलेट किया जाएगा।


सीसीटीवी की भी ली जा रही मदद

पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए कोरोना रोगी युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रही है।

अधिकारी पल-पल पर नजर गडाए हुए हैं

राज्य के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा में अब तक 21 केसेज पॉजीटिव आए हैं। जयपुर के रामगंज में भी एक केस पॉजीटिव मिला। रामगंज के पूरे 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। भीलवाड़ा में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है। जोधपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं और भीलवाड़ा जिलों के बारे में सरकार ज्यादा अलर्ट और चौकन्नी है और विभाग के अधिकारी पल-पल पर नजर गडाए हुए हैं। भीलवाड़ा की सीमाएं सील की हुई है।

यह खबरें भी पढ़ें...


राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 43, जानें अब तक का पूरा अपडेट...

जयपुर शहर मुफ्ती का फतवा: घरों में ही पढ़ें नमाज, धारा 144 की पालना और पुलिस-प्रशासन के सहयोग की अपील

Coronavirus पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर के रामगंज इलाके में देर रात कर्फ्यू, पीडित के पत्नी-बच्चे आइसोलेशन में