6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निशाने पर गहलोत, लाल डायरी के चार नए पन्नों को लेकर कही ऐसी बड़ी बात

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बहुचर्चित लाल डायरी के चार नए पन्ने और रिलीज होने पर कहा है कि मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की स्वीकारोक्ति इस बात को इंगित कर रही है कि राजस्थान में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी।

3 min read
Google source verification
cp_joshi.jpg

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बहुचर्चित लाल डायरी के चार नए पन्ने और रिलीज होने पर कहा है कि मुख्यमंत्री अशोेक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की स्वीकारोक्ति इस बात को इंगित कर रही है कि राजस्थान में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के लाल डायरी के चार पन्ने और जारी करने के बाद जोशी ने बयान जारी कर अपनी प्रतिक्रिया में मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि लाल डायरी के पन्नों में बेटे वैभव गहलोत ने ही सरकार के अधिकारियों की लूट और मिलिभगत के आरोप लगाए और कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट नहीं होगी उसका बड़ा कारण खुद अशोक गहलोत हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की उड़ी अफवाह, दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज

जोशी ने कहा कि लाल डायरी में वैभव गहलोत ने अपने पिता अशोक गहलोत से यह कहते हुए नाराजगी जाहिर की है कि पापा इसलिए वापिस सरकार नहीं बना पाते क्योंकि वे अधिकारियों से घिरे रहते हैं और उन्हें राजनीतिक व्यक्ति बहुत बुरा लगने लगता है। वैभव गहलोत ने इतनी मजबूती से दावा किया है कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि सरकार रिपीट नहीं होगी। प्रदेश की जनता इससे अंदाजा लगा सकती है कि कांग्रेस खुद ही अपनी हार मान चुकी है फिर क्यों प्रदेश की जनता को गारंटियों के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाल डायरी में टोडाभीम विधायक पीआर मीना से जुड़े खान आवंटन के मामले का भी जिक्र आया है, जिसमें विधायक पीआर मीणा आईएएस कुंजीलाल मीणा से किसी काम के लिए कहते हैं। कुंजीलाल मीणा ने जब काम करने से मना कर दिया तो विधायक पीआर मीणा सीएम गहलोत से मिलने का समय मांगते हैं। इसके बाद धर्मेन्द्र राठौड़ ने डायरी में लिखा है कि मैने भी पीआर मीणा को बता दिया था कि प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा आपकी खान के मामले में निगेटिव हैं और यह बात मैंने मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव कुलदीप रांका को फोन पर बता दी है। धर्मेन्द्र राठौड़ ने लाल डायरी में लिखा है कि इस संबंध में मैने सीएम साहब को मैसेज भी कर दिया है। इससे पहले खान मामले में धर्मेन्द्र राठौड़ की आईएएस अधिकारी अरिंदम तोमर पीसीसीएफ वाईल्ड लाईफ से भी फोन पर लंबी बात हो गई।

यह भी पढ़ें- नड्डा एक ही दिन में 7 विधानसभा करेंगे कवर, 17 को तूफानी दौरे में तीन सभाएं और संगठनात्मक बैठक

उन्होंने कहा कि लाल डायरी से यह भी पता चला है कि आईएएस तोमर ने कहा कि यदि कुंजीलाल मीणा चाहें तो खान चल सकती है, अन्यथा नहीं चल सकती। डायरी में दूसरा सुझाव यह भी था कि हम सेंचुरी की बाउंड्री को आगे खिसकाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज कर मंजूर करवा सकते हैं और यह स्थायी समाधान होगा जिससे अन्य 40-50 खान मालिकों को भी फायदा होगा। जोशी ने कहा कि लाल डायरी के पन्नों में बार बार लिखा है कि सीएम गहलोत और धर्मेन्द्र राठौड़ के कहने पर ही राजस्थान में खान आवंटन का खेल चल रहा है। जिसमें विधायक पीआर मीणा को धर्मेन्द्र राठौड़ ने सारी बातें बताई मीणा ने धर्मेन्द्र राठौड़ से कहा कि सीएम से कहकर कुंजीलाल मीणा प्रमुख सचिव खान से हटाकर दूसरी जगह ट्रांसफर करवा दीजीए जिससे ब्यूरोक्रेसी में बड़ा मैसेज जाएगा। डायरी में पीआर मीणा की खान चालू करवाने के लिए धर्मेन्द्र राठौड़ ने दावा किया कि उनकी प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा, खान निदेशक गौरव गोयल, शैलजा देवल, पीसीसीएफ अरिंदम तोमर से खूब लंबी बहस हुई है। कुंजीलाल मीणा और गौरव गोयल दोनों डरे हुए हैं इनका इरादा ठीक नहीं है। सीएम साहब के हस्तक्षेप के यह मामला सुलझता नजर नहीं दिख रहा।


लाल डायरी में सचिन पायलट समर्थक और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना की खान को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें विधायक पीआर मीणा कह रहे हैं कि मेरी जीआर खटाना से भी उनकी पत्नी के सामने खुलकर बात हुई थी उनका भी फॉरेस्ट डायवर्जन खान का मामला है, इसे भी सीएम साहब से कहकर करवाओ जीआर खटाना राज्यसभा सांसद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देगा। इस बात को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में घोषित कर देगा मैने कहा कि कि मैं सीएम साहब से बात करके बताता हूं।