scriptpetrol diesel price today: कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल गरम | Crude oil soft, petrol-diesel hot | Patrika News

petrol diesel price today: कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल गरम

locationजयपुरPublished: Feb 07, 2022 08:08:37 am

कच्चे तेल ( crude oil price ) की कीमतों में लगातार नरमी का रूख बना होने के बावजूदघरेलू स्तर पर सोमवार को लगातार 95वें दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ( petrol diesel price today ) दाम में कोई बदलाव नहीं किया। जयपुर में पेट्रोल ( petrol price ) का दाम 107.06 रुपए और डीजल का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर रहा।

petrol diesel price today: कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल गरम

petrol diesel price today: कच्चा तेल नरम, पेट्रोल-डीजल गरम

कच्चे तेल ( crude oil price ) की कीमतों में लगातार नरमी का रूख बना होने के बावजूदघरेलू स्तर पर सोमवार को लगातार 95वें दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ( petrol diesel price today ) दाम में कोई बदलाव नहीं किया। जयपुर में पेट्रोल ( petrol price ) का दाम 107.06 रुपए और डीजल का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर रहा। जयपुर में पेट्रोल का दाम 107.06 रुपए और डीजल का दाम 90.70 रुपए प्रति लीटर रहा। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपए घटाने की घोषणा के बाद नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। राजस्थान सरकार ने 17 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल 4.04 रुपए और डीजल 5.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट 36 के बजाय 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 26 के 19.30 प्रतिशत कर दिया था। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए तथा 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 43 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.97 रुपए व डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए व डीजल के दाम 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल के दाम 91.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x87or4y
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो