6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामगंज में कर्फ्यू का पहला दिन: सु​बह उठे तो पता चला कर्फ्यू लगा है, लोगों में दिखी जागरूकता…

राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) लगा है। गुरूवार को यहां एक युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव ( Coronavirus Positive in Jaipur ) मिलने के बाद देर रात पुलिस प्रशासन युवक के घर की परिधि से 1 किलोमीटर क्षेत्र कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Mar 27, 2020

Curfew In Ramganj Jaipur : Coronavirus Jaipur Latest News

Curfew In Ramganj Jaipur : Coronavirus Jaipur Latest News

जयपुर
राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आज कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) लगा है। गुरूवार को यहां एक युवक के कोरोना वायरस पॉजिटिव ( Coronavirus Positive in Jaipur ) मिलने के बाद देर रात पुलिस प्रशासन युवक के घर की परिधि से 1 किलोमीटर क्षेत्र कर्फ्यू ( Curfew In Ramganj Jaipur ) के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया।


पुलिस और जरूरी सेवााओं से जुड़े वाहन ही नजर आए ( Coronavirus In Rajasthan )

देर रात को लगे इस कर्फ्यू के बारे में इलाके के अधिकतर लोगों को अलसुबह ही मालूम हुआ। हालांकि रात करीब बारह बजे इलाके में लाउडस्पीकर के माध्यम से कुछ इलाकों में पुलिस ने कर्फ्यू लगने की बात कह दी थी। कर्फ्यू लगने से पहले लॉकडाउन में रामगंज इलाके में लोगों की आवाजाही नजर आ रही थी। लेकिन शुक्रवार को सड़कों पर पुलिस और जरूरी सेवााओं से जुड़े वाहन ही नजर आए।

लोगों में खौफ का माहौल, चारों ओर कोरोना पॉजीटिव की चर्चा


रामगंज इलाके में सामने आए कोरोना रोगी के बारे में चारों ओर चर्चा हो रही है। रोगी के घर के पीछे स्थित बिसायतियों के मोहल्ले के निवासी नसीमुद्दीन ने कहा कि ओमान से आए इस कोरोना रोगी को अलर्ट रहना चाहिए था। थोड़ी सी चूक की कीमत बहुत बड़ी साबित हो रही है।


गलियों और मोहल्लों में अब भी कुछ लोग बेफिक्र


मुख्य बाजारों से अंदर मोहल्लों में अब भी कुछ युवा घरों से बाहर बैठे दिखाई दिए। हालांकि लॉकडाउन के मुकाबले काफी सुधार है। कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। घरों के जिम्मेदार और पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत देती नजर आईं।


जरूरी चीजों की कई जगह किल्लत भी नजर आई


कर्फ्यू से प्रभावित इलाकों में खाने पीने की जरूरी चीजों की कई जगह किल्लत भी नजर आई। कांवटियों की पीपली निवासी विपिन शर्मा ने बताया कि सब्जियों की किल्लत हो रही है। यदि चंद ठेले वालों को पुलिस आने दे तो घर बैठे ही राहत मिल सकती है।

लोगों ने घरों में ही अदा की नमाज

शुक्रवार को मस्जिदों में इक्का दुक्का लोगों ने ही नमाज अदा की। इस मामले में शहर मुफ्ती मोहम्मद जाकिर नोमानी की अपील का भी असर देखा गया। मोहल्लों के जिम्मेदारों ने लोगों को मस्जिदों में नहीं जुटने दिया।

यह खबरें भी पढ़ें...


राजस्थान में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 43, जानें अब तक का पूरा अपडेट...

जयपुर शहर मुफ्ती का फतवा: घरों में ही पढ़ें नमाज, धारा 144 की पालना और पुलिस-प्रशासन के सहयोग की अपील

Coronavirus पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर के रामगंज इलाके में देर रात कर्फ्यू, पीडित के पत्नी-बच्चे आइसोलेशन में