6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Cyclone Biporjoy Update: तीन घंटे में राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

Cyclone Biporjoy In Rajasthan: अरबसागर से उठा बिपरजाॅय तूफान गुजरात के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cyclone Biparjoy Set To Hit Rajasthan Today, IMD Issues Heavy Rainfall Warning

Cyclone Biporjoy In Rajasthan: अरबसागर से उठा बिपरजाॅय तूफान गुजरात के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। तूफान के असर से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 7 बजे से 10 बजे की बीच अधिकांश जगहों पर मध्यम से तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही एक या दो दौर भारी बारिश के भी हो सकते हैं।

पाली और जोधपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही एक या दो दौर भारी बारिश के भी हो सकते हैं। जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में बिपरजाॅय तूफान का ज्यादा असर देखा जा रहा है। जिले में मौसम में बदलाव के कारण जनजीवन प्रभावित है। चौहटन के सीमावर्ती इलाकों में तूफानी बरसात से कई गांवों में जल भराव के हालात बन गए हैं। मूसलाधार बारिश से धनाऊ व बीसासर में बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है। चौहटन व सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के सभी गांवों में लगातार तेज बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बाखासर के बावरवाला से मावासरी गुजरात को जोड़ने वाली सड़क तूफानी बारिश में बह गई। धोरीमन्ना में जल भराव के कारण कई घर खाली करवाए गए हैं।