
Cyclone Biporjoy In Rajasthan: अरबसागर से उठा बिपरजाॅय तूफान गुजरात के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर चुका है। तूफान के असर से प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 7 बजे से 10 बजे की बीच अधिकांश जगहों पर मध्यम से तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही एक या दो दौर भारी बारिश के भी हो सकते हैं।
पाली और जोधपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही एक या दो दौर भारी बारिश के भी हो सकते हैं। जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
बाड़मेर के सीमावर्ती इलाकों में बिपरजाॅय तूफान का ज्यादा असर देखा जा रहा है। जिले में मौसम में बदलाव के कारण जनजीवन प्रभावित है। चौहटन के सीमावर्ती इलाकों में तूफानी बरसात से कई गांवों में जल भराव के हालात बन गए हैं। मूसलाधार बारिश से धनाऊ व बीसासर में बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है। चौहटन व सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के सभी गांवों में लगातार तेज बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बाखासर के बावरवाला से मावासरी गुजरात को जोड़ने वाली सड़क तूफानी बारिश में बह गई। धोरीमन्ना में जल भराव के कारण कई घर खाली करवाए गए हैं।
Published on:
17 Jun 2023 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
