25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: शुरुआत में राजस्थान के इन 6 शहरों से चलेगी वंदेभारत ट्रेन

चुनावी साल में वंदेभारत ट्रेन जनता और जनप्रतिनिधि दोनों के लिए खुशियां लेकर आई है। राजस्थान में पहली ट्रेन का संचालन जयपुर से होना था, लेकिन नेताओं ने अब इसका संचालन अजमेर स्टेशन से करा लिया।

2 min read
Google source verification
photo1679736471.jpeg

देवेन्द्र सिंह राठौड़,

जयपुर। चुनावी साल में वंदेभारत ट्रेन जनता और जनप्रतिनिधि दोनों के लिए खुशियां लेकर आई है। राजस्थान में पहली ट्रेन का संचालन जयपुर से होना था, लेकिन नेताओं ने अब इसका संचालन अजमेर स्टेशन से करा लिया। इसके अलावा जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित अन्य प्रमुख शहरों से भी वंदेभारत ट्रेन का संचालन निर्धारित समय से पहले शुरू कराने की तैयारी है।

इसके पीछे भी चुनाव से पहले नेताओं का दबाव है। ऐसी स्थिति में रेलवे अधिकारियों के भी हाथ पैर फूले हुए हैं। हालांकि, चुनावी साल में नेताओं की वोट बैंक को लेकर सक्रियता से लाखों लोगों को समय से पहले हाईस्पीड ट्रेन की सौगात मिलेगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में करीब 15 वंदेभारत ट्रेनसंचालित होगी।

हाल ही जयपुर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन जयपुर से शुरू करने की बात कही थी। इसके बाद अजमेर सांसद ने रेलमंत्री से मुलाकात की। अब शुरुआती स्टेशन में बदलाव किया जा रहा है। अब अन्य सांसद, जनप्रतिनिधि भी इस ट्रेन के संचालन को जल्द शुरू कराने की कोशिश में जुट गए है। शुरुआत में जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और कोटा से यहां से वंदेभारत चलेगी।

यह भी पढ़ें : वंदे भारत का शेड्यूल जारी, दिल्ली से चलेगी शाम को, जयपुर पहुंचने में लगेगा 4 घंटे का समय, इतनी रहेगी स्पीड

अगस्त तक छह रैक आएगी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार राजस्थान में अगस्त तक वंदेभारत ट्रेन की छह रैक आएंगी। पहली रैक शनिवार को अजमेर पहुंच जाएगी। यह गुरुवार रात को चेन्नई से रवाना हो गई थी।

यह भी पढ़ें : अब राजस्थान में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, टाइम टेबल और किराए सहित जानें दिलचस्प बातें

इन सुविधाओं के लिए जुटे...

- इस ट्रेन का संचालन विद्युत तंत्र के जरिए ही होगा।

- इसके लिए अलग से जयपुर जंक्शन और खातीपुरा स्टेशन, अजमेर, उदयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, भगत की कोठी (जोधपुर) यार्ड को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें लूप लाइन, वॉशिंग लाइन डाली जा रही है। वायरिंग, इक्यूपेंट टेस्टिंग के काम भी किए जाएंगे। लैब भी विकसित की जाएगी।

- ट्रेक पर स्पीड क्षमता बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं।