1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा राम रहीम के राजदार की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर सामने आया डेरा प्रमुख का राजस्थान कनेक्शन

डेरा प्रमुख का राजस्थान कनेक्शन का जयपुर में एक मामला सामने आ चुका है, अब उदयपुर से प्रदीप आया पकड़ में तो वहीं हनीप्रीत की भी लोकेशन प्रदेश में मिली।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Sep 18, 2017

Dera Chief Gurmeet Ram Rahim's Rajasthan Connection came out Again

बाबा राम रहीम का राजस्थान कनेक्शन का जयपुर में एक मामला सामने आ चुका है, अब उदयपुर से प्रदीप आया पकड़ में तो वहीं हनीप्रीत की भी लोकेशन प्रदेश में मिली थी। जी हां, सिरसा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का फिर से राजस्थान कनेक्शन सामने आया है। तीन से चार साल पहले जयपुर के मालवीय नगर में रहने वाली एक युवती के बाबा के डेरे से गायब होने के मामले में फिर से जांच शुरु कर दी गई है। इस मामले को पुलिस ने दर्ज होने के कुछ दिन बाद ही बंद कर दिया था। वहीं अब बाबा के नजदीक प्रदीप गोयल की उदयपुर से गिरफ्तारी सामने आई है। प्रदीप चार साल पहले ही हरियाणा से उदयपुर आकर बसा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित सेक्टर-14 नाकोड़ा निवासी प्रदीप पुत्र बलवंत गोयल, राम रहीम का अनंत भक्त होकर उसका राजदार है।

ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले प्रदीप पर आरोप हैं कि उसने बाबा की गिरफ्तारी के बाद हुए दंगों में राजस्थान से भी कई बसें सिरसा भेजी थी। इन बसों में बाबा के अनुयायी थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि प्रदीप अक्सर घर के बाहर ही रहता था और आसपास रहने वाले लोगों से उसकी बातचीत कम ही थी। वह आए दिन नई गाडि़यां लेकर आता था। उधर बाबा कि गिरफ्तारी के बाद से ही फरार हुई बाबा की सहयोगी हनीप्रीत की लोकेशन दो से तीन बार हरियाणा पुलिस को राजस्थान में मिली है। बताया जा रहा है कि करीब सात दिन पहले उसकी लोकेशेन उदयपुर के एक मॉल में मिली थी। वह उदयपुर में में बाबा के आश्रम में भी गई थी। उसके बाद उसे पुलिस के बारे में जानकारी मिली तो वह उदयपुर से निकल गई। फिलहाल उसके बारे में न तो राजस्थान पुलिस और न ही हरियाणा पुलिस को कोई जानकारी है।