
जयपुर। जयपुर साहित्य उत्सव के आखिरी दिन के सेशन की शुरुआत एक भावुक भरे अंदाज में हुई। जहां पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अचानक से ग्लोबल वॉर्मिंग पर चर्चा करते हुए भावुक हुईं और फिर मंच पर रोने लगीं। उनका कहना था कि जयपुर में कल का दिन बहुत अच्छा था। हमने गणतंत्र दिवस मनाया। देर रात करीब 3 बजे मुझे सूचना मिली की एक बड़े बास्केटबॉल खिलाड़ी की हैलिकॉप्टर क्रेश में मौत हो गई। जिसके कारण भावुक हो गई। बता दें कि देर रात बॉस्केटबॉल के स्टार खिलाड़ी कोब ब्रायन की हैलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई।
दीया ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया और फिर भावुक होते हुए कहा कि हर दिन अलग-अलग घटना होती हैं, जो हमें भावुक कर देती हैं। जो कभी भी जाहिर हो सकती है। क्योंकि कभी हम अकेले हो सकते हैं तो कभी कहीं जाने की जल्दी में हो सकते हैं। यह खबर मिलने के बाद से ही मेरा बीपी काफी लो हो गया था। हम हर जगह अपने अपने इमोशन जाहिर नहीं करते, लेकिन हमारे अंदर का बच्चा बहुत नाजुक होता है। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि सीएए पर मेरा पर्सनल ओपेनियन यह है कि इस वक्त सीएए से ज्यादा क्लाइमेट क्राइसीज पर बात करनी होगी और इसके सॉल्यूशन को तलाशना होगा। उनका कहना था मुझे पॉलिटिक्स की बात नहीं करनी, क्योंकि मुझे पॉलिटिक्स पसंद नहीं है और ना ही कभी थी। दीया ने कहा कि वो इसलिए रोईं, क्योंकि उन्हें क्लाइमेंट चेंज की चिंता है।
सेशन के दौरान सभी वक्ताओं ने क्लाइमेट चेंज पर गहन-चिंतन मनन किया। दीया ने कहा कि सेशन अच्छा रहा। जिसमें कई लोग एक साथ आए। जिन्होंने अपने-अपने विचार क्लाइमेट चेंज पर रखे। यह अच्छा है। यहां हम बात करते इस बात की गहराई को समझते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सदियों से इस बात की जानकारी है कि हम एक पृथ्वी के नागरिक हैं। हमारी सभ्यता, संस्कृति, सोच, विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से बहुत सीखने को मिलता है। कहानियों से बहुत सीखने को मिलता है। अच्छे लोगों से सबसे ज्यादा सीखने को मिलता है। बच्चों की लड़ाई में भी मुस्कुराते चेहरे देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि क्लाईमेंट चेंज रीयल है।
Published on:
27 Jan 2020 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
