
शाहपुरा (जयपुर)। यहां जयपुर दिल्ली राजमार्ग स्थित रीको कट पर बुधवार शाम को अचानक माल्ट पदार्थ से भरे टैंकर का टायर फट गया। जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर खड़े दो वाहनों से टकरा गया। जिससे टैंकर के डीजल टैंक में आग लग गई। इसमें टैंकर के टायर जल गए। सूचना पर दस मिनट में मौके पर तीन दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
दमकलकर्मियों ने चालक को सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। टैंकर दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहा था कि बुधवार शाम सवा 5 बजे रीको कट के पास टैंकर का टायर फट गया। आसपास के दुकानदार दुकानों को खुली ही छोड़कर भाग छूटे। पुलिस ने वाहनों को रोककर दमकलों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया।
टायर फटने के बाद टैंकर दो वाहनों से टकरा गया। जिससे एक ट्रेलर के साइड के टायर व डीजल टंकी फूट गई। जिससे आग लग गई। साथ ही हाईवे की नाली पर रखे पुराने टायर भी जल गए। गनीमत रही कि टैंकर पलटा नहीं। इससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। टैंकर में करीब 30 हजार लीटर माल्ट पदार्थ भरा हुआ था।
घटना के बाद हाईवे की दोनों लेन पर वाहन रोक दिए गए। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। आग पर काबू पाए जाने के बाद पुलिस ने पहले जयपुर से दिल्ली लेन का यातायात सुचारू करवाया। इसके बाद दिल्ली से जयपुर लेन पर धीरे धीरे वाहनों को निकाला गया। थाना प्रभारी सुगनसिंह ने बताया कि टैंकर चालक जैसाराम जाट निवासी ढाका तहसील सिणधरी बाडमेर के हल्की चोटें आई है। चालक नशे में था। जिसका मेडिकल करवाया गया है।
Published on:
12 Feb 2025 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
