22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के दस बड़े शहरों की ड्रोन सर्वेक्षण से होगी डिजीटल मैपिंग, 18 से नक्शा प्रोजेक्ट का शुभारंभ

Digital Mapping in Rajastha : संपत्तियों के सटीक सीमांकन को मिलेगी नई दिशा और दशा। दस बड़े शहरों का हुआ चयन।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 17, 2025

Digital Mapping in Rajastha

Digital Mapping in Rajastha

जयपुर। डिजिटल इंडिया अभियान ने देश को एक नई दिशा प्रदान की है। इसी कड़ी में डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन कार्यक्रम के अंतर्गत 18 फरवरी को राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में नक्शा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य के 10 शहरों का चयन किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत भिवाड़ी ,किशनगढ़,ब्यावर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पुष्कर, बगरू, बहरोड़, नवलगढ़ और नाथद्वारा में नगरपालिका की सम्पूर्ण भूमि क्षेत्र का ड्रोन सर्वेक्षण द्वारा डिजिटल मैपिंग करवा भूमि अधिकार अभिलेख का डिजिटलीकरण किया जाएगा। जिससे भूमि संबंधी सूचनाओं को साझा करना और पारदर्शी बनाना आसान होगा ।

यह भी पढ़ें: बाजरा अनुसंधान संस्थान से किसानों को मिलेगा उन्नत किस्मों और नई तकनीकों का लाभ

नक्शा परियोजना से शहरी विकास को मिलेगी नई दिशा

डीएलबी निदेशक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नक्शा परियोजना से शहरी विकास को नई दिशा मिलेगी। इससे शहरी क्षेत्रों में संपत्तियों का सटीक सीमांकन संभव होगा। सम्पत्ति के स्वामित्व की जानकारी भी रजिस्टर होंगी तथा लैंड रिकॉर्ड डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे। इससे आमजन अपनी संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन एक क्लिक में देख सकेंगे। यह पहल भूमि विवादों को कम करने, संपत्ति के अधिकारों को सुनिश्चित करने और सुव्यवस्थित नगरीय विकास को गति देने में मददगार होगी।

गौरतलब है की राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा संचार राज्य मंत्री डॉ चन्द्रशेखर पेम्मसानी द्वारा किया जाएगा। साथ ही, राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा किया जाएगा।


यह भी पढ़ें: 15 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, सीईटी सीनियर सैकण्डरी का परिणाम अब थोड़ी देर, बोर्ड अध्यक्ष ने की घोषणा