
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर का परिणाम सोमवार को ही जारी किया जाएगा। ऐसे में अब किसी भी समय पर सीईटी सीनियर सैकण्डरी का परिणाम जारी हो सकता है। इसकी जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोमवार को दोपहर ढाई बजे सोशल मीडिया पर दी है। वहीं इसी परीक्षा का स्कोर कार्ड बीस फरवरी को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सीईटी का आयोजन किया जाता है। बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी स्तर की सीईटी का आयोजन पिछले वर्ष 22, 23 व 24 अक्टूबर को किया था। इस परीक्षा में 15 लाख 41 हजार 310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस सीईटी का रिजल्ट सोमवार को जारी किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का स्नातक स्तर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अब पात्र अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड का इंतजार देख रहे हैं। इधर कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्कोर कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। बोर्ड के अनुसार स्कोर कार्ड सोमवार को जारी किया जाएगा।
बोर्ड ने पिछले दिनों सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी कर दिया था। इस परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 27 व 28 सितम्बर को किया गया था। इस परीक्षा में 8 लाख 78 हजार 69 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में पात्रता के लिए चालीस फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।
पिछले 5 दिन से पात्रता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड का इंतजार कर रहे थे। अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि स्कोर बोर्ड सोमवार को यानी 17 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
Updated on:
17 Feb 2025 03:12 pm
Published on:
17 Feb 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
