6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की मेहमाननवाजी से खुश हुई फराह, वीडियो शेयर करके कही ये बात

अपने फनी अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली फिल्म प्रोड्यूसर व कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान के एक होटल की मेहमाननवाजी को लेकर एक रील वीडियो शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
farah khan

जयपुर. अपने फनी अंदाज के कारण सुर्खियों में रहने वाली फिल्म प्रोड्यूसर व कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजस्थान के एक होटल की मेहमान नवाजी को लेकर एक रील वीडियो शेयर किया। फराह काफी खुश नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने स्टोरी पर अपनी तस्वीर रॉयल डिनर कैप्शन के साथ साझा की। इस पर फेंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है फराह ने एक्टर प्रथम शर्मा के साथ होटल में डिनर किया और होटल की खूब तारीफ़ भी की।

यह भी पढ़ें : Year Ender 2022 : सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बना राजस्थान

जयपुर की मेहमाननवाजी से खुश हुई फराह
वीडियो जयपुर स्थित रामबाग पैलेस का है, जिसमें फराह ब्लैक एथनिक वियर में नजर आ रही हैं। कैप्शन में फराह ने लिखा "आप जानते हैं कि यह जयपुर की मेहमान नवाजी है कि वे सिर्फ आपके लिए एक रेस्तरां खोलते हैं, धन्यवाद...!"


वीडियो में फराह होटल में प्रवेश करती है तो स्टाफ उनका खमा घणी कहते हुए स्वागत करता है, जिसके बाद वे खाली होटल को देखकर चौंक जाती हैं और स्टाफ से पूछती हैं ये होटल इतना खाली क्यों है? इस पर स्टाफ मेंबर्स कहते हैं ये होटल सिर्फ आपके लिए खोला है, लेकिन वीडियो के आखिर में फराह कैमरे की ओर देखकर बोलती है, ''लेकिन बिल कौन भरेगा ?''

यह भी पढ़ें : नए साल का जश्न मनाने राजस्थान पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे, देखें PICS

होटल की इस रील वीडियो पर फेंस ने भी फनी कमैंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि 'क्या मैं आपके बिल का भुगतान कर सकता हूं, लेकिन इसके लिए मुझे अपनी किड़नी बेचनी होगी।' दूसरे यूजर ने लिखा 'आप क्यों डर रही हैं कुंदर साहब है ना बिल पे कर देंगे, नहीं करेंगे तो मैं आपके लिए कप प्लेट धो दूंगा।


फराह अक्सर होटलों में जाने के दौरान फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। पिछले महीने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर फीफा वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कतर के एक होटल की फोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपने बेटे के साथ नजर आई थी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग