
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)
Rajasthan Crime: जयपुर के में पांच वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत करने के मामले में सगे फूफा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। बालिका के पिता ने इस संबंध में 23 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बच्ची के पिता ने बताया कि, उनकी बेटी को उसकी बुआ अपने साथ खुद के घर ले गई। बुआ अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी और भतीजी के साथ 18 मई की रात करीब साढ़े दस बजे सो गई। कमरे में बेटी का फूफा भी था।
देर रात एक बजे बेटी ने अपनी बुआ को आवाज लगाई। बुआ की आंख खुली तो उसका पति (बेटी का फूफा) निर्वस्त्र होकर उनकी बेटी के ऊपर बैठा था। बुआ ने पति को धक्का मार हटाया और उलाहना दिया। तभी आरोपी फूफा ने पत्नी की पिटाई कर दी।
परिवादी ने बताया कि घटना के समय वे जयपुर से बाहर गए हुए थे। बहन का फोन आने पर झगड़े का पता चलने पर देर रात अपने ड्राइवर को भेजकर बेटी को घर बुला लिया। वे 20 मई को जयपुर लौटे और पीड़िता ने उनको कहा कि फूफाजी गंदे हैं।
बहन के साथ झगड़ा होना समझा, लेकिन 22 मई की शाम बेटी ने अपनी मां को बताया कि फूफाजी गंदे, कपड़े ही नहीं पहनते। उसके ऊपर भी बैठ गए। तब पत्नी ने उनको फोन कर जानकारी दी। परिवार वाले बहन के सास-ससुर से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने छोटी बात बताकर लौटा दिया। तब थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Published on:
30 May 2025 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
