3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आग से खराब ना हो दिवाली,दमकल विभाग अलर्ट,बनाए 11 नए फायर स्टेशन

सेफ दिवाली के लिए दमकल विभाग अलर्ट,ग्यारह नए फायर स्टेशन बनाए, रहेगी 56 गाडियां तैनात

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 16, 2017

Do not Spoil the Diwali from Fire, Fire Department alert ,created 11 new fire stations

दिवाली के पर्व की शुरूआत होने में महज दो दिन ही शेष रह गए है ऐसे में जहां व्यापारी बाजारों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है तो वहीं महिलाएं घर की साज-सज्जा में लगी हुई है। सजावट के अलावा लोगों की सुरक्षा भी सबसे महत्वपूर्ण है और इसे देखते हुए दमकल विभाग ने भी अपनी तैयारी कर ली है। पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर आगजन की घटनाओं पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग पूरी तरह से तैयार है। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए दमकल विभाग ने शहर के विभिन्न हिस्सों में ग्यारह नए फायर स्टेशन बनाए है। ताकि आग की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा जा सके। इसके साथ दमकल कर्मचारियों की त्यौहारी छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

बाजार में पटाखों की जमकर खरीददारी हो रही है। दीपावली के अवसर पर अधिकांश आगजन की घटनाएं पटाखों से होती है। फायर अफसर जलज घसिया ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष इंतजामात किए गए है। सभी आवश्यक उपकरणों की खरीद भी की गई है। ताकि जरूरत के समय उपकरणों की कमी से बचा जा सके। सभी पुरानी दमकलों की मरम्मत करवाई गई है ताकि रास्ते में खराब न हो। अग्निशमन सेवा से जुडे सभी कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए है। जयपुर में चारदीवारी सहित कुछ ग्यारह जगहों पर अस्थायी फायर स्टेशन बनाए गए है जहां पर 24 घंटे दमकल खड़ी रहेंगी। त्यौहार के मद्देनजर कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। करीब 350 कर्मचारी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। जनता से अपील की है कि वे ज्वलनशील वस्तुओं वाले स्थानों पर पटाखें न छुड़ाए। बच्चे बड़ों के साथ ही पठाखे छुड़ाए , पठाखे छुड़ाते समय मिटटी और पानी साथ रखें, किसी भी अप्रिय घटना होने पर 100 या 101 नम्बर पर सुचना दें।