
doctors
जयपुर। सेवारत चिकित्सकों और सरकार के बीच झगड़ा थमता नजर नहीं आ रहा। चिकित्सा मंत्री जहां डॉक्टरों के आंदोलन को कुलचने के लिए रोज नए आदेश निकाल रहे हैं, वहीं सेवारत चिकित्सकों ने भी आंदोलन को तेज करने की ठान ली है। चिकित्सकों ने सरकार को एक बार फिर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
चिकित्सक संघ मांग कर रहे हैं कि सरकार ने हाल ही चिकित्सक नेताओं के स्थानांतरण कर दिए। सभी का स्थानांतरण निरस्त किया जाए। इसके अलावा पूर्व में सरकार के साथ हुए समझौते को भी लागू करने की मांग की जा रही है। चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार और चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को उनकी मांगों के समर्थन में फिर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से नेताओं के तबादले करने पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सक नेताओं के तबादले रद्द करने के लिए 72 घंटे का समय दिया था। रविवार को संघ की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सरकार को फिर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। वहीं सेवारत चिकित्सक आउटडोर के बजाय अस्पतालों के बाहर टैंट और तंबू लगाकर अल्टीमेटम तक मरीज देखते रहेंगे और विरोध करते रहेंगे।
मरीज हो रहे परेशान, सरकार के इंतजाम के दावे
वहीं सेवारत चिकित्सकों के विरोध के चलते जिला अस्पतालों की व्यवस्थाएं अब बेपटरी होने लगी है। डॉक्टरों ने दो घंटे के कार्य बहिष्कार को जारी कर रखा है। वहीं समानांतर आउटडोर भी चलाए जा रहे हैं। इसके बावजूद अधिकतर अस्पतालों में मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर सरकार लगातार अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम मजबूत होने के दावे कर रही है।
Published on:
04 Dec 2017 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
