
खलकाणी माता का गर्दभ मेला कल से शुरू
जयपुर. राजधानी जयपुर के निकट भावगढ़ बंध्या में हर साल लगने वाला एशिया प्रसिद्ध खलकाणी माता का चार दिवसीय गर्दभ मेला 2 अक्टूबर से आयोजित होगा। मेला स्थल पर पशुपालकों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। प्रदेश में फैल रहे लम्पी संक्रमण के प्रकोप के कारण सरकार की ओर से पशु मेलों को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण आयोजकों ने पहले तैयारी नहीं की जिसके कारण इस बार अब तक कम ही पशु पालक पहुंचे है। पहले नगर निगम और आयोजन समिति दोनों ही असमंजस में थे कि मेला भरेगा या नहीं। हालांकि मेले को लेकर आयोजकों ने अब अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है।
दरअसल, सदियों से भावगढ़ बंध्या में एशिया प्रसिद्ध श्री खलकाणी माता गर्दभ मेला का आयोजन होता आ रहा है।
अन्य राज्यों से भी आते है पशुपालक
हर साल शारदीय नवरात्र में नगर निगम और खलखाणी माता मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में सप्तमी से दशहरा तक चार दिवसीय श्री खलकाणी माता के मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, जमू कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि प्रदेशों से सैकड़ों पशुपालक यहां पहुंचते हैं। मेले में गधे, घोड़े और खच्चर आदि की खरीद-फरोत होती है। पहले मेले का आयोजन ग्राम पंचायत करती थी और विगत तीन दशकों से जयपुर नगर निगम करवा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले दो साल कोरोना की वजह से सरकारी तौर पर इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था और, इस बार लपी की वजह से तीसरे साल भी मेले पर संशय बना हुआ है।
खलखाणी माता मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष भगवत सिंह राजावत ने बताया कि सरकार की स्पष्ट गाइड लाइन जारी नहीं होने से मेले के आयोजन को लेकर थोड़ा संशय है। मेले में व्यवस्था करवाने के लिए जयपुर ग्रेटर नगर निगम को पत्र लिखा है। वहीं जगतपुरा जोन की उपायुक्त ममता नागर का कहना है निगम ने हर साल की तरह इस बार भी पानी, बिजली और सफाई की व्यवस्था करवाई है।
Published on:
01 Oct 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
