
एयरपोर्ट पर बरामद सोना। फोटो- पत्रिका
जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआइ) ने सऊदी अरब के जेद्दा से आए एक यात्री को 1.949 किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोना अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाया था, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
डीआरआइ ने 11 सितंबर को भी दिल्ली निवासी एक यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पर 15.75 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) के साथ पकड़ा था, जिसका बाजार मूल्य 15.7 करोड़ रुपए बताया जाता है। बैंकॉक से आए इस यात्री को एनडीपीएस कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
यह वीडियो भी देखें
डीआरआइ सूत्रों ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी की बड़ी वजह यह है कि यहां दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट के मुकाबले सुरक्षा जांच मानक कम है। इसके अलावा राजस्थान में सोने की खपत भी काफी ज्यादा है। अकेले जयपुर में त्योहारी सीजन में करीब 50 से 60 किलो सोने की डिमांड रहती है।
Published on:
13 Sept 2025 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
