
जयपुर. रामनवमी के दिन राजधानी जयपुर में मौसम की मेहरबानी से मौसम खुशनुमा हो गया। दोपहर करीब 2 बजे के आस पास शहर में हुई हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी सी राहत दी। इस दौरान सड़कों पर आने जाने वाले लोग भी बूंदाबांदी का आनंद उठाते नजर आए।
पिछले कुछ दिनों मौसम ने अपने रंग बदले हुए हैं। एक तरफ जहां पिछले दिनों हुई बारिश ने ग्रामीण इलाकों में फसल का नुकसान किया तो शहर में लोग गर्मी से राहत लेते दिखाई दिए। हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अधिकाारियों का कहना है कि मौसम का मिजाज (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के चलते राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि अनुमान के बाद बुधवार देर रात बीकानेर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। साथ ही लूणकरणसर कस्बे में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्विमी राजस्थान के ऊपर गुरुवार को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है। इससे गरज वे तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं।
जयपुर में सुबह से छा रहे हैं बादल
दूसरी तरफ राजधानी जयपुर में और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए रहे, ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की। सुबह से छाए बादलों ने जयपुर की चारदीवारी, वैशाली नगर, झोटवाड़ा समेत ज्यादातर इलाकोें में बूंदाबांदी कर मौसम को खुशनुमा बना दिया। ब्रह्मपुरी निवासी योगेश ने बताया कि सुबह से बादल छाए हुए थे लेकिन अचानक दोपहर में हल्की बारिश ने कुछ राहत दी है।
Updated on:
30 Mar 2023 04:22 pm
Published on:
30 Mar 2023 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
