
जयपुर। त्रिवेणी नदी पूरे उफान के साथ बह रही है। त्रिवेणी का गेज सुबह से ही 4.30 मीटर बना हुआ है। इसी के चलते बीसलपुर बांध के गेटों की संख्या और बढ़ा दी है। सुबह दस बजे छह गेट खोल दिए गए हैं। त्रिवेणी का यही बहाव बना रहा तो दोपहर बाद गेटों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे बीसलपुर बांध के दो गेट एक-एक मीटर की हाइट पर खोले गए। इसके बाद कल शाम चार बजे दो गेट से बढ़ाकर चार गेट खोले गए। अब शनिवार सुबह दस बजे इन गेटों की संख्या बढ़ाकर छह कर दी है।
इनमें दो गेट दो-दो मीटर की हाइट से तो बाकी चार गेट तीन-तीन मीटर की हाइट से खोले गए हैं।
त्रिवेणी की रफ्तार-जानें एक नजर में
25 अगस्त-4.30 मीटर
1 सितम्बर-2.80 मीटर
2 सितम्बर-2.90 मीटर
3 सितम्बर-3.00 मीटर
4 सितम्बर-3.10-3.50 मीटर
5 सितम्बर- 4.10 से 4.20 मीटर
6 सितम्बर-4.20 मीटर तक
7 सितम्बर-4.30 मीटर (सुबह से ही…)
शाम तक और खुल सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट
जिस तरह से त्रिवेणी का बहाव चल रहा है, उससे आज शाम तक बीसलपुर बांध के गेट और भी खोले जा सकते हैं। फिलहाल छह गेट खोलकर 96,160 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ये गेट दो से तीन मीटर तक खोले गए हैं। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। इनमें से आज छह गेट खोल दिए गए हैं।
Published on:
07 Sept 2024 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
